IPL में भिड़े थे अमित मिश्रा और मुनाफ पटेल, सचिन तेंदुलकर को सुलझाना पड़ा मामला

author-image
Rahil Sayed
New Update
amit mishra-munaf patel

IPL: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को मैच जितवाने के लिए हर हद से गुज़र जाने को तैयार होते हैं. कई बार खिलाड़ी खेल को लेकर इतने ज़्यादा भावुक हो जाते हैं कि अपनी हदों को भूल जाते हैं. मैदान पर कई बार हमने खिलाड़ियों को एक दूसरे से लड़ते हुए देखा है. ऐसे में हमने आईपीएल में कई बार भारतीय खिलाड़ियों को ही आपस में लड़ते हुए देखा है. जिन खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर भारत को मैच जितवाए हैं, आईपीएल में कई खिलाड़ी एक दूसरे की जान के प्यासे बने होते हैं. साल 2011 के आईपीएल (IPL 2011) में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखा गया था.

मैदान पर भिड़े थे अमित मिश्रा और मुनाफ पटेल

munaf patel-amit mishra

साल 2011 के आईपीएल (IPL 2011) में मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के बीच, मुंबई के वानखेड़े में मैच खेला जा रहा था. डेक्कन चार्जर्स की पारी का आखिरी ओवर था और मुंबई की ओर से गेंदबाज़ी करने मुनाफ पटेल को बुलाया गया. डेक्कन चार्जर्स की ओर से क्रीस पर मौजूद थे लोअर ऑर्डर बल्लेबाज़ अमित मिश्रा, जिन्होंने मुनाफ की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया.

ये शॉर्ट देख मुनाफ गुस्सा हो गए. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर, अमित मिश्रा के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद बाउंड्री की तरफ चली गई जिसके चलते उन्हें एक और चौका मिल गया. मुनाफ पटेल इसके बाद आग बबूला हो गए और उन्होंने अमित मिश्रा को कुछ बोला.

जिसके बदले में अमित ने भी मुनाफ पटेल को उन्हें के अंदाज़ में जवाब दिया. ग़ौरतलब है कि ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर भी अमित मिश्रा ने बाउंड्री जड़ दी. जिसके चलते मुनाफ पटेल इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने थ्रो सीधा अमित मिश्रा की ओर फेंका. गेंद अमित मिश्रा को लगते-लगते बची.

हालांकि इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल ठंडा करने के लिए सचिन तेंदुलकर और अंपायरों को बीच में आना पड़ा.वहीं मैच के बाद अमित मिश्रा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि खेल में ऐसा होता रहता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनको खेल के दौरान गुस्सा आता रहता है, शायद आज पहली बार सबके सामने आया.

अमित मिश्रा का आईपीएल में प्रदर्शन

Amit Mishra

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा का प्रदर्शन आईपीएल (IPL) में गज़ब का है. वे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक हैं. वे आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ों में से हैं. आपको बता दें कि अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 154 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 166 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ इस दिग्गज गेंदबाज़ ने 3 हैटट्रिक भी आईपीएल में ली हैं.

बहरहाल, आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) से पहले अमित मिश्रा को उनकी पूर्व फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स द्व्रारा रिलीज़ कर दिया गया है. जिसके चलते ये अनुभवी गेंदबाज़ इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा. ऐसे में देखने वाली बात ये है कि कौनसी टीम उनके अनुभव को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी.

ipl munaf patel amit mishra INDIAN PREMIER LEAGUE