दीपिका-सिद्धार्थ के किस से लेकर एंकर को गोद में उठाने तक, ये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे शर्मनाक हरकतें

author-image
Mohit Kumar
New Update
दीपिका-सिद्धार्थ के किस से लेकर एंकर को गोद में उठाने तक, ये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे शर्मनाक हरकतें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भारतीय क्रिकेट मे एक क्रांति के रूप में देखा जाता है। साल 2008 में इस लीग की शुरुआत में किसी ने अंदाजा तक नहीं लगाया होगा कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल टी20 लीग बनने वाली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी खेलने के लिए तरसते हैं। जिसकी वजह इस IPL से मिलने वाली दौलत और शोहरत है।

3 दिन बाद यानी 26 मार्च से IPL का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है और पिछले सभी सीजन के मुकाबले इस साल के सीजन में रोमांच 10 गुणा होने वाला हैं। आईपीएल दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला फ्रैं चाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट हैं, यहां तक कि कई देशों में भारत की पहचान ही आईपीएल से हैं। लेकिन इन सभी के बीच आईपीएल का नाता विवादों से भी रहा है।

मैदान के अंदर और बाहर कई बार ऐसे कारनामे हुए हैं जिसने आईपीएल को शर्मसार किया है। इस लेख के जरिए आज आपको 5 ऐसे मौकों के बारे में बताने वाले हैं।

1. डैनी मॉरिसन ने चीयर गर्ल को कंधे पर बिठाया

Danny Morrison

डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) दुनिया भर में होने वाली विभिन्न क्रिकेट लीग में कमेंटेटर और प्रस्तुतकर्ता की भूमिका में नजर आते हैं। उनके विश्लेषण और अंदाज की दुनिया कायल है। लेकिन कई बार मौज-मस्ती के आलोक में यह दिग्गज अपनी सीमा पार कर जाता है। जिसके चलते डैनी कई मौकों पर आलोचनाओं के घेरे में आ जाते हैं।

किसी भी मैच से पहले वह अक्सर पिच की रिपोर्ट देते हैं। IPL के एक मैच में पिच रिपोर्ट देने के लिए उन्होंने एक अनोखा ही तरीका अपनाया। दरअसल, डैनी ने अपने कंधे पर चीयर लीडर को बिठाकर पिच के बारे में दर्शकों को बताया। इस समय उनके साथ पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज रमीज राजा भी पिच का विश्लेषण कर रहे थे। डैनी मॉरिसन की इस हरकत को लेकर आज भी आईपीएल को आलोचना का शिकार होना पड़ता है।

2. डैनी मॉरिसन ने करिश्मा कोटक को गोद में उठाया

IPL danny morrison lifts sports anchor karishma kotak in his arms video went viral| IPL में जब दिग्गज कमेंटेटर ने महिला एंकर को गोद में उठा लिया, वो मोमेंट हो गया Live|

जब IPL की बात आती है तो डैनी मॉरिसन के अतरंगी किस्सों की कमी नहन महसूस होगी। उन्होंने आईपीएल के दौरान कई एसी हरकत की है जो कोई भी प्रस्तुतकर्ता या कमेंटेटर कैमरा के सामने करने में हिचकिचाएगा। एक अवसर पर उन्होंने एक IPL फिक्सचर का पूर्वावलोकन प्रस्तुत करते हुए, ब्रिटिश-भारतीय मॉडल करिश्मा कोटक के साथ अपने रंगीन मिजाज अंदाज को प्रदर्शित किया।

दरअसल, सबसे पहले तो करिश्मा उनके करीब गई और लापरवाही से उनके बाएं कंधे पर हाथ रख दिया। मॉरिसन ने इस मौके का फायदा उठाया और कुछ सेकंड के लिए अपने डांस मूव्स दिखाते हुए करिश्मा को अपने दाहिने हाथ से उठा लिया। हालांकि करिश्मा ने इस मौके को हंसते हुए रवाना किया, लेकिन किसी भी महिला के लिए इस तरह की हरकत असहज कर सकती है।

3. राजस्थान रॉयल्स स्पॉट फिक्सिंग मामला

OTD: IPL Spot-Fixing Scandal Rocked World Cricket, Delhi Police Arrests 3 Indian Players | Cricket Country

क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग दीमक की तरह खेल के रोमांच और खिलाड़ियों के जमीर को खोखला कर रहा है। आईपीएल भी स्पॉट फिक्सिंग से अछूता नहीं रह पाया है। साल 2013 में IPL फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित छावन को फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 16 मई 2013 को गिरफ्तार हुए तीनों खिलाड़ियों को लगभग एक महिना जेल में बिताना पड़ा था।

इस पूरे मामले के संबंध में एक व्यापक जांच हुई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के तीनों खिलाड़ियों को आजीवन प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। श्रीसंत के मामले में, BCCI ने उनके प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया, जिसके फलस्वरूप सितंबर 2020 में श्रीसंत पर लगा बैन खारिज हो गया था।

4. हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जड़ा था थप्पड़

Throwback: Take A Moment & Re-live The Time When Harbhajan Singh & Sreesanth Had A Huge Fight: Know What Happened | IWMBuzz

IPL में तमाम देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मिल जुल कर एक टीम में खेलते हैं। ये दुनिया भर के खिलाड़ियों के बीच एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान का भी प्रतीक है। लेकिन आईपीएल के पहले ही सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के मैच में 2 भारतीय खिलाड़ी आपस में लड़ पड़े थे। दरअसल, भारतीय खिलाड़ी हरभजन ने अपने हमवतन खिलाड़ी श्रीसंत को जबरदस्त थप्पड़ रसीद किया था।

हरभजन इस सीजन में मुंबई के लिए खेल रहे थे जबकि श्रीसंत पंजाब टीम का हिस्सा थे। भज्जी को इसके बाद कुछ मैच के लिए बैन भी कर दिया गया था। इस मामले के बाद अखबारों के पहले पन्ने पर दोनों के बीच हुई लड़ाई की ही खबर छपी थी। इस प्रकरण ने भारतीय क्रिकेट और IPL की छवि को दागदार किया था। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई थी। अब हरभजन और श्रीसंत दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

5. दीपिका पादुकोण-सिद्धार्थ मल्होत्रा 'किस'

5 Embarrassing Incidents In The History Of IPL - Page 3 of 3 - Sportslibro.com

दीपिका पादुकोण जो वर्तमान में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह से विवाहित हैं। शादी से पहले सिद्धार्थ माल्या को डेट कर रही थीं। सिद्धार्थ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व मालिक विजय माल्या के बेटे हैं। इसलिए, उनकी प्रेमिका के रूप में, दीपिका उनकी टीम के खेलों के दौरान उनके साथ जाती थीं। कई बार दोनों को स्टेडियम में एक साथ भी देखा गया है। इसी बीच दोनों के किस करते हुए वीडियो सामने आया था।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच हो रहा था। इस मैच में RCB ने KKR को मात दी थी। जिसके बाद ईडन गार्डन्स की बालकनी सिद्धार्थ और दीपिका को किस करते हुए देखा गया था। हालांकि 2012 में आखिरकार दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस विशेष मामले के बारे में पूछे जाने पर, दीपिका ने हमेशा इसे अपना निजी मामला बताते हुए इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया है।

ipl Danny Morrison IPL Latest