IPL में ये 3 बल्लेबाज डेथ ओवरों में करते हैं बेहद खतरनाक बल्लेबाजी, देखिए उनके आकड़ें

Published - 24 Sep 2021, 08:44 AM

एबी डिविलियर्स अगले महीने इस टीम के खिलाफ कर सकते हैं T20I क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय वापसी

आईपीएल (IPL) के आने से टी20 क्रिकेट की प्रसिद्धि में चार चाँद लग चुके हैं, यहां तक कि कई देशों में एक नई लीग ही शुरू हो चुकी हैं। टी20 क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट के नाम से भी संबोधित किया जाता है। फटाफट मतलब हर चीज बहुत तेजी से होगी, बल्लेबाजी भी। क्योंकि सिर्फ 20 ओवरों में ही खूब सारे रन बनाने होते हैं, जिनकी मदद से टीम जीत दर्ज कर सके।

अब ऐसे में हर एक IPL टीम को कुछ ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो सिर्फ विस्फोटक अंदाज में ही बल्लेबाजी कर सकें। खासकर अंतिम पांच ओवरों (डेथ ओवर) में यह रोमांच और ज्यादा बढ़ जाता है, जिसमें सबसे तेजी से सबसे ज्यादा रन चाहिए होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किन बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा है।

इन तीन बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट IPL के डेथ ओवर में है सबसे ज्यादा

3. आंद्रे रसेल

dre Russe ipl

IPL टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल से कौन नहीं परिचित है। जिन्होंने अपने खेल से सभी टीमों को अचंभित कर के रखा हुआ है। यह खिलाड़ी ना सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी ही करता है, बल्कि बेहतरीन गेंदबाजी में भी सक्षम है। हाल में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन इन्होंने ही किया है।

बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर रसेल के अगर अंतिम पांच ओवरों में बल्लेबाजी की बात करें तो 16वें ओवर में 172.32, 17वें ओवर में 189.16, 18वें ओवर में 205.15, 19वें ओवर में 248.80 और बीसवें ओवर में 216.66 की जबर्दस्त स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हैं। ऐसे बल्लेबाज को तो कोई भी टीम अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी।

2. किरोन पोलार्ड

pollard

मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक और कार्यवाहक कप्तान किरोन पोलार्ड टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जिन्होंने अकेले दम पर कई मैचों में जीत दर्ज की है। यह खिलाड़ी खेल के तीनों क्षेत्रों में टीम के सबसे जरुरी खिलाड़ियों में से एक है। IPL में अभी तक 172 मैचों में 16 अर्धशतक के साथ 3206 रन बना चुके है पोलार्ड।

वैसे निचले क्रम के इस बल्लेबाज को ज्यादा समय बल्लेबाजी के मौके नहीं मिल पाते, लेकिन फिर भी कई बार वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश कर चुके हैं। हाल में चेन्नई के खिलाफ उनका रौद्र रूप दिख चुका है। बता दें कि डेथ ओवरों के 16वें ओवर में 134.37, 17वें ओवर में 171.42, 18वें ओवर में 166.26, 19वें ओवर में 191.48 और निर्णायक 20वें ओवर में 221.05 की स्ट्राइक रेट से पोलार्ड बल्लेबाजी कर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देते हैं।

1. एबी डिविलियर्स

ab-de-villiers rcb IPl

IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी एबी डिविलियर्स उन बल्लेबाजों में से एक हैं जो अकेले ही मैच को जीतने की क्षमता रखते हैं। अपने 176 मैचों में 3 शतक व 40 अर्धशतकों के साथ 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके डिविलियर्स आरसीबी के कप्तान बनने की भी दौड़ में शामिल हैं। आपको बताना चाहेंगे कि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए 119 शिकार भी कर चुका है।

रॉयल चैलेंजर्स के लिए अपने अनुभव के दम पर मुख्य खिलाड़ियों में शुमार हो चुके एबी को मिस्टर 360 के नाम से भी पुकारा जाता है। क्योंकि वो मैदान के किसी भी छोर में गेंद को भेजने की क्षमता रखते हैं। खासकर अंतिम पांच ओवरों में वो और भी खतरनाक हो जाते हैं। बताना चाहेंगे कि 16वें ओवर में 199.54, 17वें ओवर में 189.24, 18वें ओवर में 241.56, 19वें ओवर में 267.11 और 20वें ओवर में 259.52 के स्ट्राइक रेट के साथ डिविलियर्स बल्लेबाजी करते हैं।

Tagged:

एबी डिविलियर्स आईपीएल 2021 कीरोन पोलार्ड आईपीएल आंद्रे रसेल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.