रजत पाटीदार सहित ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी लगा चुके हैं IPL इतिहास में शतक, बड़े-बड़े नाम हैं शामिल
Published - 01 Jun 2022, 11:18 AM

Table of Contents
IPL: 29 मई को आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का मेगा फाइनल गया है। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम हर मैच की तरह एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स पर बुरी तरह हावी हुई। परिणामस्वरूप रॉयल्स को सीजन की ट्रॉफी गंवानी पड़ी। राजस्थान को 7 विकेट से मत देकर गुजरात ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की।
ये सीजन (IPL 2022) काफी ही रोमांचक रहा। कई ने रिकॉर्ड भी इस सीजन बने। आईपीएल (IPL) का ये सीजन (IPL 2022) बिग हिटर्स के रूप में याद रखा जाएगा। ये इकलौता ऐसा सीजन (IPL 2022) हैं जहां 8 शतक देखने को मिले हैं। इस सीजन (IPL 2022)के 4 शतक तो राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने ही लगाए हैं।
लेकिन क्या आपको ये पता है कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में पाँच ऐसे भी अनकैप्ड खिलाड़ी रह चुके हैं जिन्होंने कम उम्र में ही शतक लगा दिया है? क्या आप उन पाँच युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम जानते हैं? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं वो पाँच अनकैप्ड खिलाड़ी जो कम उम्र में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। तो आइए डालते हैं उन खिलाड़ियों पर नजर....
IPL के इतिहास में ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी कर चुके हैं कम उम्र में शतक जड़ने का कारनाम
ऋषभ पंत
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी प्रशंसनीय रहा। टीम बस चंद कदमों से प्लेऑफ में पहुँचने से रह गई। टीम ने 21 मई इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें से टीम को पटलन ने 5 विकेट से मात दी और इसी के साथ दिल्ली का सफर खत्म हुआ।
क्या आपको पता दिल्ली की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत कम उम्र में शतक जड़ने वाला कारनामा कर चुके हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की उम्र जब 20 साल 218 दिन थी तब उन्होंने आईपीएल में शतक जड़कर ये रिकॉर्ड कायम किया।
पंत के बल्ले से पहले सेंचुरी आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ देखने को मिली थी। उस समय पंत ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर दिल्ली की तरफ से 63 गेंदों पर 128 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खोल दिए थे।
मनीष पांडे
आईपीएल 2022 में आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले मनीष पांडे भी आईपीएल 2009 में ये कारनामा कर चुके हैं। उस सीजन मनीष पांडे बोल्ड आर्मी की रेड एंड गोल्डन जर्सी में दिखाई दिए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल की पुरानी टीम डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदों पर 114 रनों की आतिशी पारी खेली थी।
उनकी इस पारी के दौरान मनीष की उम्र महज 19 वर्ष ही थी। इतना ही नहीं पांडे की इस आतिशी शतकीय पारी के दम पर बैंगलोर ने डेक्कन को 12 रनों से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन आईपीएल 2022 मनीष के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 6 मुकाबलों में 88 रन ही बनाए। शांत बल्ले की वजह से सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने उन्हे टीम के बाहर का रास्ता दिखाया।
शॉन मार्श
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज शॉन मार्श 25 साल की उम्र में ये कारनामा कर चुके हैं। उस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल के डेब्यू सीजन यानि आईपीएल 2008 में ये चमत्कार किया था। उस दौरान शॉन किंग्स इलेवन पंजाब में अनकैप्ड बल्लेबाज के रूप में शामिल तजे। उन्होंने उस सीजन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी दिखते हुए ऑरेंज कैप और सबका दिल जीता था।
शॉन मार्श के अगर आईपीएल करियर की बात की जाए तो, उन्होंने आईपीएल के ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। मार्श ने आईपीएल की 69 पारियाँ खेली हैं। जिनमें उन्होंने 132.74 के स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक, 20, अर्धशतक, 266 चौके और 78 छक्के शामिल हैं। इस दौरान मार्श का औसत 39.95 का रहा है। बता दें कि, सात बात ऐसा हुआ है जब मार्श ने आईपीएल में नाबाद पारियां खेली हैं।
रजत पाटीदार
आईपीएल 2022 मीन शतक तो कई खिलाड़ियों ने जड़े, लेकिन जिस खिलाड़ी शतक सबसे ज्यादा यादगार रहा वो है रजत पाटीदार। 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में शतकीय पारी खेल रजत ने सबको आपणअ दीवाना बना लिया है। इस मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 49 गेंदों पर 112 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली।
इस दौरान रजत की उम्र 28 साल है। जिसके बाद उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया। इसके अलावा वह पावरप्ले में शतकीय पारी खेलने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। उनकी इस शतकीय पारी के दम पर बैंगलोर क्वालीफायर-2 में पहुँच गई थी, लेकिन टीम राजस्थान रॉयल्स के हाथों मात खाने के बाद टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
देवदत्त पडिक्कल
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल ने आईपीएल 2022 के कुछ मुकाबलों में अपने बल्ले से खूब जलवा बिखरते हुए नजर आए। उन्होंने टीम के लिए काफी शानदार पारी खेली है। इस सीजन जलवा बिखारते हुए देवदत्त पाडिक्कल का नाम अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दर्ज है।
पाडिक्कल ने आईपीएल 2021 में अपनी मौजूदा टीम के खिलाफ 52 गेंदों पर 202 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। आईपीएल में देवदत्त ने 20 साल 289 दिन की उम्र में अपना पहला शतक जड़ा था।
Tagged:
iplऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर