5 खिलाड़ी जो इस साल नहीं थे आईपीएल का हिस्सा लेकिन खेलते नजर आ सकते हैं अगला सीजन

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अब अंतिम समय चल रहा है. लेकिन इस बीच हमे कई बड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. लेकिन इन मुकाबलों में असली दावेदार वहीं बना जिस टीम ने अंत समय तक अच्छा प्रदर्शन किया.
इसी बीच आईपीएल के इतिहास में कई बड़े खिलाड़ी रहे है, जिन्होंने अपनी टीम के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम और फैंस को काफी प्रभावित किया. तो आईपीएल में ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें पिछले सीजन तक आईपीएल में खेलते हुए देखा गया.
लेकिन वो आईपीएल-2020 के इस सीजन में अपनी टीम के लिए खेलते हुए नहीं आए. लेकिन हो सकता है की वो आईपीएल के आने वाले सीजन में अपनी टीम के लिए खेलते हुए दिखे. तो आज हम आप बताते है कि वो 5 खिलाड़ी कौन से है जिन्हें आईपीएल के इस सीजन में खेलते हुए नहीं देखा गया है लेकिन अगले सीजन में खेलते हुए दिख सकते हैं.
1. शाकिब अल हसन
इंडियन प्रीमियर लीग में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी नजर आ चुके हैं. शाकिब ने साल 2011 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा बनाकर आईपीएल में डेब्यू किया था. तो वहीं उन्होंने कोलकाता की टीम के लिए साल-2011 से 2017 तक खेला था.
उसके बाद वो साल-2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़ गए थे. उन्होंने इस टीम के लिए मात्र 2 साल तक ही खेला. उसके बाद वो यूएई में चल रहे आईपीएल-2020 के इस सीजन में किसी भी टीम के लिए खेलते हुए नहीं दिखे.
शाकिब ने अभी तक आईपीएल में कुल 63 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 28.0 की औसत से गेंदबाजी करते हुए अपने नाम 59 विकेट किए. साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 2 अर्धशतक के साथ कुल 746 रन अपने नाम किए हैं.
2. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी टीम के लिए तो कई विकेट और अच्छा प्रदर्शन कर ही चुके हैं. लेकिन साथ-साथ उन्होंने इंडियन में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करके सभी को काफी प्रभावित किया है.
उन्होंने साल 2014 में आईपीएल की खेलने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलना शुरू किया था. जिसेक बाद उन्होंने इस टीम के लिए साल 2014 से 2016 तक लगभग तीन साल तक खेला उन्होंने अपनी टीम के लिए विकेट लिए हैं.
स्टार्क ने आईपीएल में अभी तक कुल 27 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20.38 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किया. तो उन्हें आईपीएल से लंबे समय तक दूर रहने के बाद अब शायद आईपीएल के अगले सीजन खेलते हुए देखा जा सकता है.
3. क्रिस वोक्स
इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस वोक्स अपनी टीम इंग्लैंड के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हुए दिखे हैं. तो वहीं वो इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्हें खेलते हुए देखा गया. वोक्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिन्हें कोई भी टीम अपने टीम में शामिल करना पसंद करेगी.
क्रिस वोक्स इंडियन प्रीमियर लीग में साल- 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के साथ खेल चुके है. उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते हुए उन्हें साल-2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हुए देखा गया था. लेकिन उसके बाद उन्हें आईपीएल में लंबे समय तक खेलते हुए नहीं दिखे.
उन्होंने आईपीएल में महज 18 की मुकाबलें खेले थे. जिसमें उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 23.04 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए थे. काफी समय से आईपीएल से दूर रहने के बाद क्रिस वोक्स को इस साल भी आईपीएल से दूर रहना पड़ा. लेकिन आईपीएल के अगले सीजन में उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है. जो सभी टीम के लिए अच्छी खबर है.
4. मार्टिन गुप्टिल
न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी मार्टिल गुप्टिल एक बायं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हैं. जिन्होंने अपनी टीम को काफी लंबे समय तक कप्तानी के रूप लीड किया है. गुप्टिल इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपना जादू बिखेरते हुए सभी को काफी प्रभावित करते हुए देखा गया है.
उन्होंने आईपीएल में साल-2016 में मुंबई इंडियंस की टीम से आईपीएल में खेलना शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने अगली ही साल-2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला और अपनी बल्लेबाजी से काफी रन बटोरे. वहीं उन्होंने साल- 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए भी खेल चुके हैं.
मार्टिन गुप्टिल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक महज 13 ही मुकाबलें खेले हैं. जिसमें उन्होंने 137.76 के स्ट्राइक रेट से 270 रन अपने नाम किए है. तो वहीं उन्हें अब आईपीएल के अगले सीजन में शायद खेलते हुए देखा जा सकता है.
5. मुस्ताफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान महज 25 साल के युवा खिलाड़ी है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2015 में कदम रखा था. इस दौरान इन्होने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी टेस्ट की पहली सीरीज खेली थी.
रहमान ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मुकाबला साल-2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेला था. उन्होंने हैदराबाद के साथ दो साल तक आईपीएल में खेला. जिसके बाद साल-2018 में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था.
वहीं आईपीएल के इस इस सीजन में मुस्ताफिजुर रहमान को खेलते हुए नहीं देखा गया. लेकिन माना जहां रहा है कि वो शायद इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में खेलते हुए दिखने वाले हैं. जो उनके लिए और आईपीएल की सभी टीमों के लिए अच्छी खबर है.