अगर मिलता IPL खेलने का मौका तो इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगती सबसे महंगी बोली, एक तो रोहित-विराट को भी छोड़ देता पीछे

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
IPL 2023 - Pakistani Players

IPL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. हाल ही में टीम टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुँचने में सफल रही थी. टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी लगभग हर मैच में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आती है, टीम के कप्तान बाबर आज़म की बात करे या स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी की, दोनों ही खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में काफी बड़ा नाम है.

बेहतरीन परफॉरमेंस के बावजूद आपसी रिश्तों में खटास के चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स को इंडियन प्रीमियर लीग में भाग करने की अनुमति नहीं है. आईपीएल (IPL) के शुरुआत सीज़न में पाक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन साल 2008 के आतंकी हमें के बाद दोनों देशों के बीच कोई भी रिश्ता नहीं रहा है. ऐसे में चलिए आज बात करते है 5 ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जो अगर आईपीएल में हिस्सा लेते तो सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते है.

5. मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) मौजुदा समय में आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज़ है. पाक टीम के लिए साल 2015 में अपना टी20 डेब्यू करने वाले रिजवान के करियर की शुरुआत काफी मिली जुली रही. उन्हें कुछ कम मौके मिले और फिर टीम से ड्राप कर दिए गये. लेकिन फिर वनडे फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्होने टीम में वापसी की और उसके बाद पीछे मुड कर नहीं देखा.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की हार में वो हीरो बनकर उभरे थे. बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेट के पीछे भी वो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते आये है. पाकिस्तान सुपर लीग में भी रिजवान नें मुल्तान सुल्तान की कप्तानी की है जिसमें साल 2021 में उन्हें जीत भी हासिल हुई. पीएसएल के आखरी सीज़न में वो 24 मैचों में 1046 रन बना कर सबसे ज्यादा रन बानने वाले बल्लेबाजों में से एक थे.

टी20 फॉर्मेट में रिजवान शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और लगातार ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) में खेलने की अनुमति मिले तो मोहम्मद रिजवान पर सभी टीमें बड़ी बोली लगाने से पीछे नहीं हटेंगी.

4. बाबर आज़म

Babar Azam

क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की अगर बात करे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) का नाम लिस्ट में टॉप 5 में नजर आता है. साल 2016 में अपना टी20 डेब्यू करने वाले बाबर ने अपने दूसरे ही मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए सबको दिखा दिया की वो लम्बे समय तक टीम में टिके रहेंगे.  उनका प्रदर्शन धीरे धीरे इतना बेहतर होता गया की साल 2019 में उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया था.

बाबर आज़म पहले पाकिस्तानी कप्तान है जिन्होंने वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया को मात दी है. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में पकिस्तान टीम का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में काफी बेहतर हुआ है. अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो बाबर अभी ताकि 99 टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान के लिए 3355 रन 41.41 के औसत से बना चुके है. इसके अलावा बाबर दो टी20 इंटरनेशनल शतक भी जड़ चुके है.

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा बाबर आज़म पाकिस्तान प्रीमियर लीग के भी सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल है उन्होंने अभी तक 43.60 की अच्छी औसत से 2398 रन बनाये है. ऐसे में आईपीएल (IPL) में उनके लिए एक खिलाड़ी के साथ-साथ कप्तानी के अच्छे विकल्प होने की वजह से बड़ी बोली लग सकती है.

3. शादाब खान

Shadab Khan

शादाब खान (Shadab Khan) पाकिस्तान टीम के लिए एक आलराउंडर के तौर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे है. टी20 फॉर्मेट में शादाब टीम के उप कप्तान की भी भूमिका निभा चुके है. 24 साल के शादाब खान का टी20 इंटरनेशनल करियर देखे तो उन्होंने 84 मुकाबलें में 98 विकेट अपने नाम किये है जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.03 का रहा है. इसके अलावा शादाब बल्ले से भी टीम के लिए नाजुक मौकों पर कुछ उपयोगी पारी भी खेलते आये है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शादाब टॉप पर नजर आते है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाई है. वनडे क्रिकेट में भी शादाब टीम के लिए 53 मैचों में 70 विकेट अपने नाम कर चुके है. ऐसे में शादाब के आंकडें उनकी प्रतिभा का सबूत देते है.

पाकिस्तान की प्रीमियर लीग में भी शादाब एक अहम् भूमिका निभाते है. वो कप्तान के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी के लिए भी उस टूर्नामेंट में जाने जाते है. 61 मैचों में उनके नाम 65 विकेट दर्ज है जो उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक बनाते है. टी20 करियर देखे तो उन्होंने 220 टी20 मैचों में 2030 रन के साथ-साथ 251 विकेट भी चटकाए है. ऐसे में उनपर आईपीएल (IPL) में उनकी बोली काफी ऊँची लग सकती है.

2. हैरिस रऊफ

Haris Rauf tests positive

हैरिस रऊफ ने जनवरी 2020 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से ही पाकिस्तान के लिए हैरिस टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. अपनी गेंदबाज़ी में बिविधता के साथ-साथ रऊफ के पार अच्छी गति भी है. हैरिस रऊफ पाकिस्तानी गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूत बनाते है. उन्होंने 57 टी20 मैचों में 72 विकेट चटकाए है. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह के साथ हैरिस रऊफ भी टीम के एक अहम् गेंदबाज़ है.

29 साल के हैरिस रऊफ विदेशी टी20 लीगों में भी खेलते है. बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाले रऊफ ने 18 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किये है जबकि पाकिस्तान प्रीमियर लीग में उन्होंने 40 मैचों में 47 विकेट चटकाए है. हैरिस रऊफ निश्चित रूप से आईपीएल में अगर खेल पाते तो उनपर लगभग हर टीम बोली लगाने में सबसे आगे रहती.

1. शाहीन शाह अफरीदी

Shaheen Afridi

पाकिस्तानी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक शाहीन शाह अफरीदी का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है. 140  किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने वाले शाहीन अपनी गति के साथ-साथ स्विंग के लिए भी जाने जाते है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन कौन ही भूल सकता है. टी20 डेब्यू के बाद से ही शाहीन ने कई मैच विनिंग प्रदर्शन किये लेकिन वर्ल्ड कप 2021 के बाद से उनकी लोकप्रियता में बेहतरीन तरीके से उछाल आया है.

47 मैचों में 58 विकेट चटका चुके शाहीन इस समय क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन पॉवरप्ले बॉलरों में से एक कहे जा सकते है. लाहौर कलंदर के लिए पीएसएल में कप्तानी करने वाले शाहीन ने अपनी कप्तानी में ही टीम को खिताबी जीत भी दिलवाई है. ऐसे में शाहीन अफरीदी इस समय अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में है और उन्हें खरीदने के लिए आईपीएल (IPL) में सबसे बड़ी बोली लगती है तो कोई हैरानी नहीं होगी.

ipl babar azam Pakistan Cricket Team shadab khan IPL 2023