IPL में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले 5 क्रिकेटर, विदेशियों का है दबदबा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL-chris gayle

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज हो चुका है. ये लीग आगे बढ़ने के साथ और भी रोमांचक होती जा रही है. खिलाड़ियों के लिए यह एक प्लेटफॉर्म है, जहां से लोगों की किस्मत बदलते देर नहीं लगती है. यह एक बड़ी वजह है कि इसे दुनिया की सबसे बड़ी लीग का नाम दिया गया है. अब तक कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिए बेहतरीन प्रदर्शन का नमूना पेश कर चुके हैं. साल 2008 से इस लीग की शुरूआत हुई थी और समय गुजरने के साथ ही ये दुनिया की एकमात्र नंबर-1 टी-20 लीग का दर्जा प्राप्त कर चुकी है.

14वें सीजन के आगाज के साथ ही इस रिपोर्ट के जरिए आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है. इस सूची में भारतीय खिलाड़ी तो हैं, लेकिन उसके साथ ही विदेशी प्लेयरों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा है.

सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले 5 क्रिकेटर

एबी डिविलियर्स

IPL

इस लिस्ट में पहले बात करते हैं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और आरसीबी के मौजूदा खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की. जो पूरे क्रिकेट जगत में 360 डिग्री के नाम से जाने जाते हैं. आईपीएल 2021 की शुरूआत हो चुकी है और इस सीजन में उन्होंने अपनी तूफानी  बल्लेबाजी से एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. साथ ही मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड की लिस्ट में अब तक उनका नाम सबसे आगे है. जिन्होंने आईपीएल (IPL) के पूरे सीजन में अब तक सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है. 24 बार इस उपलब्धि को डिविलियर्स हासिल कर चुके हैं.

क्रिस गेल

publive-image

इस लिस्ट में दूसरा नाम सबसे ज्यादा लंबे शॉट्स लगाने के बादशाह क्रिस गेल (chris gayle) का नाम शामिल है. जिनका बल्ला चल जाए तो समझो विरोधी टीम की कयामत तय मानी जाती है. IPL में अब तक उन्होंने 350 छक्के पूरे करने का कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं. इस समय वो पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. अब तक आईपीएल इतिहास में वो कई टीमों की तरफ से अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक गेल सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. आईपीएल के सभी सीजन में अब तक 22 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम करने में गेल सफल बल्लेबाज रहे हैं.

रोहित शर्मा

publive-image

इस लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हिटमैन का नाम शामिल है. जो अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रोहित की कप्तानी में अब तक मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है. मुंबई को 5 बार चैंपियन बना चुके रोहित शर्मा (Rohit sharma) का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है. अपनी शानदारी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर कई बार रोहित टीम को बीच मजधार से निकाल चुके हैं. इस टी-20 लीग में 18 बार रोहित ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

डेविड वॉर्नर

publive-image

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम आता है. अपनी तूफानी पारियों के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके वॉर्नर कई बेहतरीन पारियों के लिए जाने जाते हैं. इस लीग में अपनी टीम को साल 2016 में वॉर्नर चैंपियन का खिताब भी दिला चुके हैं. तो वहीं कई बार टीम प्लेऑफ तक का सफर तय कर चुकी है. बीते साल फाइनल में पहुंचने से हैदराबाद सिर्फ एक कदम दूर रह गई थी. लेकिन, सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम चौथे नंबर पर आता है. अब तक 17 उन्होंने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

महेंद्र सिंह धोनी

publive-image

इस लिस्ट में आखिरी और 5वें नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी कर रहे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. अब तक धोनी 3 बार बार सीएसके को अपनी कप्तानी में चैंपियन बना चुके हैं. इसके साथ ही आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम 5वें स्थान पर आता है. अब तक धोनी इस खिताब को 17 बार जीत चुके हैं.

आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा क्रिस गेल डेविड वॉर्नर एबी डिविलियर्स