IPL स्टार ही बनकर रह गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए बुरी तरह फ्लॉप

author-image
Rahil Sayed
New Update
ऋषभ पंत या कार्तिक? टी20 वर्ल्डकप के लिए चेतेश्वर पुजारा ने बताई अपनी पसंद, जानिए किसे प्लेइंग-XI में शामिल करने की सलाह

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल एक ऐसा स्टेज हैं जहां पर सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनको भी अपने-अपने देश की टीमों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है. वजह, क्योंकि आईपीएल को विश्व की सबसे मुश्किल T20 लीग कहा जाता है.

यहां पर बतौर बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ प्रदर्शन करके सुर्ख़ियों में आना बहुत बड़ी बात मानी जाती है. ऐसे में आईपीएल ने भारत को भी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के रूप में कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं. जिनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए सांतवे आसमान पर रहा है. हालांकि आज हम बात करने वाले हैं आईपीएल के 3 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों की जिन्होंने आईपीएल (IPL) में तो सबका दिल जीता लेकिन टीम इंडिया की नीली जर्सी उन्हें बिल्कुल रास नहीं आई.

1) आवेश खान

Avesh Khan - IND vs PAK

आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने आईपीएल में अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

साथ ही उनकी घातक गेंदबाज़ी ने आईपीएल में बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशान भी किया है. लेकिन वहीं भारतीय टीम के लिए खेलते हुए वह काफी फींके नज़र आए हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जमकर रन भी दिए हैं.

जहां आईपीएल में आवेश खान ने 38 मुकाबलों में 47 विकेट झटके हैं. वहीं उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए कुल 15 T20I मुकाबलों में 9.10 की खराब इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 13 विकेट अपने नाम किए हैं.

2) ऋषभ पंत

 Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने खुद को आईपीएल (IPL) समेत टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को बखूबी साबित किया है. लेकिन जहां भारत के लिए T20I में अच्छा प्रदर्शन करने की बात आती है वहां पंत इस वक्त बहुत पीछे हैं.

यह बात हर किसी के समझ के पार है कि आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से महफिल लूटने वाले ऋषभ पंत को भारत के लिए T20 क्रिकेट खेलते समय क्या हो जाता है. उनके स्ट्राइक रेट से लेकर उनका शॉट सेलेक्शन तक में बदलाव देखने को मिलता है.

ऐसा लगता है कि पंत पिच पर कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में वह एक गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं. इस चीज़ को लेकर कई दिग्गजों ने उनकी आलोचना भी की है. जहां ऋषभ ने 98 आईपीएल (IPL) मुकाबलों में अब तक 34.61 की बेहतरीन औसत और 147.97 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2838 रन बनाए हैं.

वहीं उन्होंने भारत के लिए 58 T20 मैचों में 23.95 की साधारण सी औसत और 126.39 के मामूली से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 739 रन बनाए हैं.

3) वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की यूएई लेग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी खूब सुर्खियां बटोरने वाले वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया में आते ही पूरी तरह से फ्लॉप रहे. कोलकाता के लिए खेलते हुए अय्यर का प्रदर्शन अक्सर अच्छा रहा है. लेकिन जब-जब उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है उन्होंने फैंस समेत टीम को भी निराश किया है.

वेंकटेश को आईपीएल 2021 में उनके ज़बरदस्त प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनने का मौका मिला था. लेकिन उनको टीम इंडिया की नीली जर्सी बिल्कुल रास नहीं आई. वह लगातार खुद को साबित करने में फ्लॉप होते रहे. जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल (IPL) में अब तक खेले गए 22 मैचों में 27.6 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 552 रन बनाए जबकि टीम इंडिया के लिए 7 मैचों में महज़ 133 रन बनाए हैं.

ipl indian cricket team rishabh pant Venkatesh iyer avesh khan