दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का अच्छा मौका देता है। इस टूर्नामेंट के जरिए ना केवल भारतीय टीम में बल्कि कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों में जगह बनाई।
हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए जो 19 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड चुनी गई, उसमें ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया जैसे आईपीएल के सितारों को भी कॉलअप मिला। इसके अलावा आज टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में शुमार जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल जैसे कई खिलाड़ियों ने आईपीएल के जरिए ही टीम इंडिया में जगह बनाई।
एक ओर ये खिलाड़ी हैं, तो दूसरी ओर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो लंबे वक्त से आईपीएल तो खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें ना तो उतना नाम मिल सका है और ना ही आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अब तक नहीं मिला डेब्यू करने का मौका।
3 खिलाड़ियों को नहीं मिल सका डेब्यू का मौका
1- पवन देशपांडे
ऑलराउंडर खिलाड़ी पवन देशपांडे उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो काफी वक्त से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। दरअसल, पवन देशपांडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2018 के ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदकर टीम के साथ जोड़ लिया था।
लेकिन अब तक इस खिलाड़ी को आरसीबी ने एक मैच की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया है। जिसके चलते वह अब तक डेब्यू का इंतजार ही कर रहे हैं। जबकि अगर आप देशपांडे के घरेलू टी20 आंकड़ों को देखेंगे, तो वह काफी अच्छे हैं।
कर्नाटक के पवन ने 23 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 144.68 की स्ट्राइक रेट और 38.58 के औसत से 463 रन बनाए हैं। अब देखना होगा की इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी कब डेब्यू का मौका देगी।
2- दर्शन नालकंडे
पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) ने आईपीएल 2019 ने 20 लाख खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। लेकिन अब तक ये खिलाड़ी पिछले दो सीजनों से अपने आईपीएल डेब्यू का इंतजार कर रहा है।
दर्शन नालकंडे ने अब तक 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 13.20 के औसत से 30 विकेट लिए हैं। 22 साल के नालकंडे पंजाब का हिस्सा जरुर हैं, लेकिन अब तक वह डेब्यू नहीं कर सके हैं। मगर फ्रेंचाइजी उन्हें नेट बॉलर के रूप में इस्तेमाल करती है।
बता दें, विदर्भ से गेंदबाजी कर रहे नालकंडे विजय हजारे टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हैं और हाल ही में सम्पन्न हुए सैयद मुश्ताक अली में भी इस तेज गेंदबाज ने विदर्भ के लिए गेंदाबजी की। ऐसे में कहा जा सकता है कि पंजाब को जरुरत पड़ने पर वह टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
3- अनमोलप्रीत सिंह
मुंबई इंडियंस में शामिल हुए अनमोलप्रीत सिंह भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने खरीदा तो, लेकिन अब तक डेब्यू का मौका नहीं दिया है। दरअसल, आईपीएल 2019 में अनमोलप्रीत को 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदकर आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया।
मगर मुंबई में पहले से ही प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है और फ्रेंचाइजी के पास अनुभवी रिप्लेसमेंट भी मौजूद रहते हैं। इसलिए बतक अनमोलप्रीत को डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।
पंजाब के 33 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.40 के औसत से 107.53 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं।