IPL 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में मुम्बई इंडियंस के ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं मैन ऑफ द मैच

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021, CSK vs MI

IPL 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई बनाम सीएसके का है। यह मैच बहुत ही हाई वोल्टेज साबित होने वाला है। हर सीजन के लीग चरण में सभी टीमों के बीच दो-दो मैच होते हैं। मुंबई इस साल सीएसके के खिलाफ लड़ाई में 1-0 से चल रही है। ऐसे में इस पहले मैच में मुंबई फिर से हावी रहने की ही कोशिश करेगी।

 रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब तक कुल पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी तीन बार चैम्पियन बन चुकी है। ऐसे में इस मैच में टक्कर तो जोरदार ही देखने को मिलेगी। आज हम इसी बात को मद्देनजर रखते हुए बात करेंगे, कि मुंबई के कौन से खिलाड़ी पहले मैच में मैन ऑफ द मैच बन सकते हैं।

मुंबई के ये तीन खिलाड़ी पहले IPL मैच में बन सकते हैं मैन ऑफ द मैच

1. किरोन पोलार्ड

kieron pollard

किरोन पोलार्ड IPL के पहले चरण में मुंबई इंडियंस के लिए गेम-चेंजर साबित हुए हैं और उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ही 34 गेंदों में 87 रन बनाकर मैच जीत लिया था। उनली पारी में आठ छक्के और छह चौके शामिल थे। उनकी इसी पारी के दम पर मुंबई ने 219 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा किया था।

मुंबई इंडियंस को इस बात की खुशी होगी कि उनके पास वेस्टइंडीज का यह धाकड़ कप्तान मौजूद है, जो क्रिकेट के सबसे खतरनाक स्ट्राइकरों में से एक है। पोलार्ड विशेष रूप से सीएसके के खिलाफ अपनी जबर्दस्त फॉर्म जारी रखने करने के इच्छुक होंगे और हाल ही में समाप्त हुए सीपीएल 2021 में वह अच्छी फॉर्म में हैं।

2. क्विंटन डी कॉक

mi csk ipl

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को बल्ले पर आने वाली गेंदें ज्यादा पसंद है और उन्होंने पिछले संस्करण में यूएई में काफी रन भी बनाए थे। उन्होंने भारत में इस सीजन के पहले चरण में जरूर  अपनी फॉर्म में नहीं थे, लेकिन जब विकेट बदले तो उनका प्रदर्शन बेहतर होने लगा। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सीएसके के गेंदबाजों के लिए भी चुनौती पेश कर सकता है।

डी कॉक ने IPL 2021 के पहले चरण में 31 की औसत से 155 रन बनाए और उन्होंने कई पारियों में असफल होने के बाद भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्हें इस बार अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत होगी और यह उसके लिए अपना कौशल दिखाने का सबसे सही समय है।

3. जसप्रीत बुमराह

jasprit Mi vs csk IPL t20

मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी की धुरी जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। बुमराह हमेशा से ही मुंबई इंडियंस के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं।

यूएई में पिछले IPL संस्करण में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए थे। उन्होंने अपने फायदे के लिए विकेटों की गति का इस्तेमाल किया और यॉर्कर का सफलतापूर्वक प्रयोग किया। वह सीएसके के खिलाफ पहले मैच में मैन ऑफ द मैच के उम्मीदवारों में से एक हैं।

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस यूएई क्विंटन डी कॉक चेन्नई सुपर किंग्स कीरोन पोलार्ड आईपीएल 2021