IPL 2026 बदलेगा इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, वैभव सूर्यावंशी की तरह अपनी पहचान बनाने को तैयार

Published - 17 Dec 2025, 01:37 PM | Updated - 17 Dec 2025, 01:39 PM

IPL 2026

IPL 2026: भारतीय अंडर-19 टीम में अपनी पहचान बना चुके वैभव सूर्यवंशी को असली उपलब्धि इंडियन प्रीमियर लीग से ही प्राप्त हुई थी। पिछले साल आयोजित मेगा ऑक्शन में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।

पिछले सीजन वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वैभव के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना लिया था और अब आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में तीन प्लेयर्स ऐसे हैं जो वैभव की तरह की अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

कार्तिक शर्मा के पास शानदार मौका

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में 19 वर्षींय विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। कार्तिक राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अब तक वह 12 मैचों में 162.92 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 334 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो तूफानी अर्धशतक भी निकले हैं।

इस साल कार्तिक के पास खुद की पहचान बनाने का शानदार मौका होगा, क्योंकि अगर सीएसके ने उनमें 14 करोड़ रुपये का निवेश किया है तो कम से कम 10 मैच खेलना तय माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट बन सकते हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सके।

प्रशांत वीर पहचान बनाने को तैयार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में 20 साल के अनकैप्ड ऑलराउंडर प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है, जो कि राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड कर दिए गए थे।

वहीं, सीएसके का उनमें 14.2 करोड़ रुपये की बोली लगाना बताता है कि वह इस सीजन सभी मैच खेलने वाले हैं और उनके पास इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके अपनी अलग पहचान बनाने का शानदार मौका होगा।

यह सीजन प्रशांत वीर के लिए उनके आईपीएल और इंटरनेशनल करियर के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि यहां पर प्रदर्शन करने का मतलब टीम इंडिया का टिकट कंफर्म हो सकता है।

आकिब नबी को IPL 2026 में मिले 8.4 करोड़ रुपये

जम्मू-कश्मीर के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले आकिब नबी पर मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में जमकर पैसों की वर्षा हुई। ऑक्शन में 30 लाख की बेस प्राइज के साथ उतरे नबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। यह पैसा नबी को उनकी शानदार गेंदबाजी और उनके अनुभव को दिया गया है।

दरअसल, 29 वर्षींय नबी के पास 34 टी20 मैच खेलने का अनुभव है और इस दौरान उन्होंने 43 विकेट झटके हैं। वहीं, उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 7.74 का है। यही कारण है कि दिल्ली ने उनमें इतनी दिलचस्पी दिखाई है।

बता दें कि, आकिब नई और पुरानी दोनों गेंदों को स्विंग करवाने की काबिलियत रखते हैं और उनकी यही कला उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाती है। आकिब पहली बार आईपीएल में चुने गए हैं और वह चाहेंगे कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में वह गेंद से अपनी अलग पहचान बनाए।

घरेलू क्रिकेट खेलने के भी लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी ने करोड़ों लुटाकर बेवजह बढ़ाई कीमत

Tagged:

Vaibhav Suryavanshi IPL 2026 Auqib Nabi Karthik Sharma
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

GET IT ON Google Play