IPL 2026: रिलीज किए गए इन 5 खिलाड़ियों पर होगी ऑक्शन में पैसे की बरसात, पहले से भी ज्यादा रकम में अब बिकेंगे
Published - 16 Nov 2025, 11:11 AM | Updated - 16 Nov 2025, 12:00 PM
Table of Contents
IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम के रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। कई ऐसी टीमें भी है जिन्होंने अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सबको हैरान किया, तो कुछ को अपनी टीम में बनाए रखा है।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियां करोड़ों की बोली लगा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इन कि कौन हैं ये खिलाड़ी....
IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में हो सकती पैसों की बारिश
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए टॉप खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगभग 8 से 10 सालों से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे थे, लेकिन उन्हें भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है।
वहीं धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम भी रिलीज की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं जिनको टीम ने रिलीज कर दिया है। अब ये सभी ऑक्शन में उतरते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में इन खिलाड़ियों के ऊपर एक बार फिर से बड़ी बोली लग सकती है।
आंद्रे रसल
लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले रहे स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल को आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान की स्वामित्व द्वारा लिया गया ये फैसला काफी चौंका देने वाला है। 37 वर्षीय इस विंडीज़ खिलाड़ी का आईपीएल करियर कमाल का रहा है। बल्ले और गेंद दोनों से वह कमाल के नजर आए हैं।
आंद्रे रसल ने अब तक 140 IPL मैच खेले हैं, जिनकी 115 पारियों में उन्होंने 2651 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जहाँ वे 123 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्रेंचाइजियां IPL 2026 मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसल पर करोड़ों की बोली लगा सकती हैं।
वेंकेटेश अय्यर
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका पूरा आईपीएल बेहद खराब गुजरा और वह रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए। कोलकाता की टीम ने उन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है।
अब मिनी ऑक्शन में कोलकाता की टीम के पास एक बड़ा पर्स और कई ऐसी टीमें है जिनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी है। ऐसे में वेंकटेश अय्यर के ऊपर पैसों की बरसात एक बार फिर से ऑक्शन में होती हुई दिखाई दे सकती है। बल्लेबाजी के साथ-साथ अय्यर के पास गेंदबाजी करने की भी क्षमता मौजूद है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, अस्पताल पहुंचे कप्तान शुभमन गिल
डेविड मिलर
आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाएंट्स ने भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन से पहले डेविड मिलर को टीम से रिलीज कर दिया है। आईपीएल 2025 में डेविड मिलर ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था क्योंकि उन्हें एक फिक्स नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा ही नहीं जा रहा था।
इसी वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने मिली और अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। लेकिन आईपीएल 2026 में मिलर के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है, क्योंकि T20 क्रिकेट में उनके पास अकेले अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता है और कई टीमें इस तरह के प्लेयर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।
रवि बिश्नोई
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने अपने स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। बिश्नोई का प्रदर्शन भी आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा था और वह विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
पूरे सीजन वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने रवि बिश्नोई को रिलीज करने का फैसला किया। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2026 में उन पर जमकर पैसों की बरसात हो सकती है। रवि बिश्नोई के पास दबाव की स्थिति में कातिलाना गेंदबाजी करने और विकेट झटकने की काबिलियत है।
क्विंटन डीकॉक
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को भी रिलीज कर दिया है। डीकॉक ने अपने हाल ही में रिटायरमेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है और वापसी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया है। ऐसे में मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में क्विंटन डिकॉक के ऊपर भी पैसों की बरसात हो सकती है। T20 क्रिकेट में उन्होंने भी आईपीएल में काफी ज्यादा रन बनाए हैं और उनके पास अच्छा खासा अनुभव मौजूद है।
यह भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती बने टीम के नए कप्तान, खुद KKR ने X पर पोस्ट कर किया अधिकारिक ऐलान