इन 3 खिलाड़ियों का 2 करोड़ हैं बेस प्राइज, लेकिन नीलामी में आसानी से पा जाएंगे 20 करोड़ से ज्यादा की रकम

Published - 02 Dec 2025, 12:11 PM | Updated - 02 Dec 2025, 12:16 PM

IPL 2026

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए होने वाले Players Auction में इन तीनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है, लेकिन IPL 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन में इनके आसानी से 20 करोड़ रुपए से ज़्यादा मिलने की उम्मीद है।

इनके हालिया परफॉर्मेंस, बढ़ती पॉपुलैरिटी और फ्रेंचाइजी के बीच हाई डिमांड उन्हें IPL 2026 के Players Auction की बिडिंग वॉर में सबसे ज़्यादा डिमांड वाले टैलेंट में से एक बनाती है।

कैमरून ग्रीन: IPL 2026 प्लेयर ऑक्शन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर कैमरून ग्रीन के IPL 2026 के लिए आने वाले ऑक्शन में सबसे बड़े आकर्षण में से एक होने की उम्मीद है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पहले ही भविष्यवाणी की है कि ग्रीन के लिए फ्रेंचाइजी के बीच बड़ी बोली लग सकती है।

ग्रीन का मौजूदा फॉर्म शानदार है, उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी बनाई और T20 इंटरनेशनल मैचों में 160 से ज़्यादा का स्ट्राइक रेट बनाए रखा है।

ग्रीन की वर्सेटिलिटी उन्हें और भी कीमती बनाती है: वह बीच के ओवरों में असरदार बॉलिंग कर सकते हैं, मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं, या लोअर मिडिल ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और मोईन अली के रिलीज होने के साथ, कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2026 में एक अच्छे ऑल-राउंडर की सख्त जरूरत है, और उनके पर्स में ₹64 करोड़ से ज़्यादा बचे होने के कारण, वे ग्रीन के लिए ज़ोरदार कोशिश कर सकते हैं।

उनके स्किल सेट और मौजूदा मोमेंटम को देखते हुए, उनके लिए बोली बहुत आसानी से ₹20 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

ये भी पढ़ें- दूसरे वनडे से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, शुभमन गिल साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी

डेविड मिलर: वोल-नोन फिनिशर, छिड़ सकती है बोली लगाने की जंग

ऑक्शन के तरीकों ने अक्सर हैरान करने वाले नतीजे दिए हैं। उदाहरण के लिए, पिछले साल, वेंकटेश अय्यर की बोली ₹23.75 करोड़ तक पहुंच गई थी—एक ऐसी रकम जिसका किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था।

IPL 2026 में इस बार भी ऐसी ही अनचाही उम्मीद की जा सकती है। मौजूद खिलाड़ियों में, डेविड मिलर एक जाने-माने मैच जिताने वाले फिनिशर के तौर पर सामने आते हैं जो किसी भी टीम को तुरंत मजबूत कर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दोनों के पास सबसे ज़्यादा बची हुई रकम है, और दोनों के पास एक भरोसेमंद फिनिशर की कमी है। खासकर KKR के लिए, रसेल और रिंकू सिंह के जाने से निचले क्रम में एक बड़ी कमी आ गई है।

मिलर का अनुभव, शांत स्वभाव और करीबी मैच खत्म करने की काबिलियत उन्हें टॉप टारगेट बना सकती है। अगर CSK, KKR के साथ इस दौड़ में शामिल हो जाता है, तो मिलर के लिए एक जोरदार बोली लगाने की जंग कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

डेवॉन कॉनवे: शानदार रिकॉर्ड वाले T20 स्पेशलिस्ट

न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे दुनिया भर में T20 क्रिकेट में सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इस फ़ॉर्मेट में 5000 से ज़्यादा रन बनाने के साथ, वह यह मुकाम हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाजों में से एक हैं।

वह 5000 T20 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गए। उनके रिकॉर्ड में 150 छक्के और कई मैच जीतने वाली पारियां शामिल हैं, जिसमें नाबाद 99 रन भी शामिल हैं, जो उनके सबसे अच्छे प्रदर्शनों में से एक है।

कॉनवे का आक्रामक लेकिन कंट्रोल्ड बैटिंग स्टाइल, साथ ही पारी को संभालने की उनकी काबिलियत, टीमों को स्थिरता और फ़ायरपावर दोनों देती है। उनका मज़बूत स्ट्राइक रेट और दबाव में भरोसेमंद होना उन्हें किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए एक एसेट बनाता है जो अपने टॉप ऑर्डर को मजबूत करना चाहती है।

IPL 2026 प्लेयर ऑक्शन में ये तीनों जा सकते हैं ₹20 करोड़ के पार

कैमरन ग्रीन, डेविड मिलर और डेवॉन कॉनवे, सभी फॉर्म, अनुभव और वर्सेटिलिटी का एक अनोखा मेल लाते हैं। जिन टीमों का बजट ज्यादा बचा है, खासकर KKR और CSK वे ऐसे खिलाड़ियों को ढूंढ रही हैं जो तुरंत मैच जिताने की काबिलियत दिखा सकें।

अभी की डिमांड और हाई-इम्पैक्ट ऑल-राउंडर और फिनिशर की कमी को देखते हुए, इन तीनों खिलाड़ियों पर ₹20 करोड़ से ज़्यादा की बोली लग सकती है, जिससे वे IPL 2026 के ऑक्शन में सबसे हॉट प्रॉस्पेक्ट बन जाएंगे

ये भी पढ़ें- अंतिम 2 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, कोहली के खेमे के 6 तो गंभीर के गुट के 8 खिलाड़ियों को जगह

Tagged:

Cameron Green david miller Devon Conway IPL 2026 PLAYER AUCTION
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

कैमरून ग्रीन, डेविड मिलर और डेवॉन कॉनवे—तीनों के 20 करोड़ पार जाने की उम्मीद है।

उनकी ऑलराउंड वर्सेटिलिटी, धमाकेदार फॉर्म और KKR जैसी टीमों की बड़ी जरूरत उन्हें हाई-वैल्यू प्लेयर बनाती है।

CSK और KKR, जिनके पास बड़ा पर्स है और जिन्हें टॉप ऑर्डर व फिनिशर स्लॉट मजबूत करने की जरूरत है।