IPL 2026 की नीलामी का आयोजन मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद सेंटर में किया गया, जहां कई बड़े और चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। इस मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹25.20 करोड़ में खरीदा। वही दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज़ माथीशा पथिराना रहे , जिन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।
इसके अलावा कुछ युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी उम्मीद से कहीं ज्यादा बोली लगी, जबकि कई अनुभवी नामों को कोई खरीदार नहीं मिला। कुल 369 खिलाड़ियों में से 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर सिर्फ 77 स्लॉट भरे, जिसके चलते करीब 100 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। आइए जानते हैं उन सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जिन्हें IPL 2026 ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल पाया।
IPL 2026 की नीलामी में अनसोल्ड रहे सभी खिलाड़ियों की लिस्ट: