शमी-संजू-जडेजा-अर्जुन... जानें ट्रेड होकर किसको मिली कितनी रकम? कौन बना करोड़पति किसे मिली फूटी कौड़ी...

Published - 15 Nov 2025, 12:04 PM | Updated - 15 Nov 2025, 12:07 PM

IPL 2026

IPL 2026 : आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के बीच चल रहे ट्रेड वॉर में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। कई स्टार खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और अर्जुन तेंदुलकर - इस ट्रेड वॉर के केंद्र में हैं।

जहां कुछ खिलाड़ी भारी-भरकम फ्रैंचाइजी भुगतान के साथ रातोंरात करोड़पति बन गए, वहीं कुछ अन्य खिलाड़ी इस फेरबदल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। आइए, इस गहन ट्रेडिंग विंडो में देखें कि किसने कितना कमाया, किसे जैकपॉट मिला और कौन खाली हाथ रहा।

IPL 2026 रिटेंशन की समयसीमा से पहले बड़ा बदलाव

IPL 2026 की तैयारियों में नाटकीय बदलाव देखने को मिला क्योंकि कई हाई-प्रोफाइल क्रिकेटरों को रिटेंशन की समयसीमा से पहले ही विभिन्न फ्रैंचाइजियों में ट्रेड कर दिया गया।

रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी, सैम कुरेन, नितीश राणा और अर्जुन तेंदुलकर जैसे बड़े नाम नई टीमों में जाने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल थे, जो हाल के वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण प्री-सीज़न ट्रेड विंडो में से एक रहा। जहाँ कुछ खिलाड़ियों ने अपनी मौजूदा लीग फीस बरकरार रखी, वहीं कुछ ने अनुबंधों में संशोधन भी किया।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के लिए संजीव गोयनका ने खोली तिजोरी, IPL 2026 की सबसे बड़ी डील

जडेजा RR में, सैमसन CSK में: नेतृत्व में बदलाव

IPL 2026 प्लेयर ऑक्शन से पहले सबसे चर्चित कदमों में से एक में, सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स (RR) में ट्रेड कर दिया गया है। 12 सीज़न तक फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलने वाले और 250 से ज़्यादा आईपीएल मैचों में खेलने वाले पूर्व CSK कप्तान, अब 18 करोड़ रुपये से घटाकर 14 करोड़ रुपये की संशोधित लीग फीस पर RR का प्रतिनिधित्व करेंगे।

स्टार पावर की अदला-बदली के साथ, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की पीली जर्सी पहनेंगे। सैमसन अपनी मौजूदा 18 करोड़ रुपये की फीस पर सीएसके में शामिल हुए हैं और अपने आईपीएल करियर की केवल तीसरी फ्रैंचाइज़ी बन गए हैं।

2013 में अपने पदार्पण के बाद से 177 मैच खेल चुके सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के साथ दो सीज़न को छोड़कर, लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं।

IPL 2026 से पहले शमी, करन और अर्जुन को नए घर मिले

अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में ट्रेड किया गया है। 2025 में 10 करोड़ रुपये में अनुबंधित शमी, उसी फीस पर आएँगे और अपने साथ अपार अनुभव लेकर आएँगे, जिसमें 2023 में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतना भी शामिल है। चोट के कारण 2024 सीजन से बाहर रहने के बावजूद, उन्होंने 2025 में ज़ोरदार वापसी की, जिससे LSG की गेंदबाजी इकाई को काफ़ी बढ़ावा मिला।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को भी चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड के बाद राजस्थान रॉयल्स में जगह मिल गई है। कुरेन, जो पहले पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, अपनी मौजूदा 2.4 करोड़ रुपये की फीस पर टीम में शामिल हुए हैं।

वहीं, बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस (MI) से आने के बाद अब LSG का प्रतिनिधित्व करेंगे। अर्जुन अपनी 30 लाख रुपये की फीस पर बने रहेंगे और नए सेटअप के तहत नए मौके का इंतज़ार कर रहे हैं।

राणा, फरेरा और मार्कंडेय ने पूर्व टीमों को मजबूत किया

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स (RR) से उनकी मौजूदा 4.2 करोड़ रुपये की फीस पर हासिल किया है। 100 से ज़्यादा आईपीएल मैच खेल चुके और केकेआर के पूर्व कप्तान राणा, दिल्ली कैपिटल्स के मध्यक्रम में बहुमुखी प्रतिभा और अनुभव लेकर आए हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा को दिल्ली कैपिटल्स से 75 लाख रुपये की फीस के बजाय 01 करोड़ रुपये की संशोधित फीस पर फिर से हासिल किया है। इसके अलावा, मुंबई इंडियंस ने केकेआर से लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय का 30 लाख रुपये की फीस पर स्वागत किया है, जिससे स्पिनर की उस फ्रेंचाइजी में वापसी हुई है जहां से उन्होंने अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की थी।

ये भी पढ़ें- गुहावटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, गिल, रेड्डी, साई, आकाशदीप, पड्डीकल..

रवींद्र जडेजा का RR में और संजू सैमसन का CSK में ट्रेड होना इस विंडो का सबसे बड़ा बदलाव रहा।

मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी टीम में ट्रेड किया है।

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस से ट्रेड कर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल किया गया है।