IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिसके लिए चैंपियन आरसीबी ने लुटा दिए 5.20 करोड़ रुपए, 2 टी20 खेलकर बने करोड़पति

Published - 16 Dec 2025, 08:53 PM | Updated - 16 Dec 2025, 08:56 PM

Mangesh Yadav

Mangesh Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी ऑक्शन इस समय अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया जा रहा है। इस मिनी ऑक्शन में कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी। हालांकि, यहां कुछ ऐसे प्लेयर्स भी अनसोल्ड रहे, जिनका बिकना कंफर्म माना जा रहा था, लेकिन इसी बीच सिर्फ दो टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी ऑक्शन में 5.20 करोड़ रुपये लेकर चला गया।

जी हां, सही सुना आपने, ऑक्शन में एक ऐसा प्लेयर भी उतरा था, जिसने अब तक सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी से उन्हें खरीदने के लिए 5.20 करोड़ रुपये लुटा दिए। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये अनजान खिलाड़ी, जो दो मैच खेलने के बाद ही बन गया करोड़पति.....

बेंगलुरु का हिस्सा बना ये अनजान खिलाड़ी

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम मंगेश यादव (Mangesh Yadav) हैं जो कि मध्यप्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मंगेश ने 14 दिसंबर 2025 को झारखंड के खिलाफ टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था और 16 दिसंबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी सीजन के लिए 5.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस प्लेयर ने अपने पहले ही मैच में 11.75 की इकॉनमी से रन लुटा दिए थे, लेकिन इसके बाद भी फ्रेंचाइजी ने इस अनजान प्लेयर पर भरोसा जताया और करोड़ों रुपये लुटा दिए। लेकिन खास बात यह है कि इस प्लेयर को खरीदने के लिए सिर्फ आरसीबी ही नहीं, बल्कि अन्य टीमों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी।

इन फ्रेंचाइजी ने दिखाई दिलचस्पी

मंगेश यादव मिनी ऑक्शन में 30 लाख की प्राइज टैग के साथ उतरे थे और आरसीबी ने उनका नाम आते ही सबसे पहले पैडल उठा दिए। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मंगेश को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर बाजी मार ली। बता दें कि, मंगेश (Mangesh Yadav) को यश दयाल का बैकअप प्लेयर माना जा रहा है, क्योंकि अगर दयाल प्लेइंग इलेवन में उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह मंगेश यादव को मौका मिल सकता है।

कप्तान के करीबी हैं Mangesh Yadav

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मंगेश यादव (Mangesh Yadav) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2026) के कप्तान रजत पाटीदार का बेहद करीबी माना जाता है, क्योंकि पाटीदार भी मध्यप्रदेश के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वह फिलहाल टीम के कप्तान भी हैं। वहीं, मंगेश (Mangesh Yadav) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक खेले दो मैचों में 28 रन बनाए हैं और तीन विकेट भी झटके हैं।

जबकि मध्यप्रदेश टी20 लीग में मंगेश (Mangesh Yadav) ग्वालियर चीताज के लिए खेलते थे, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 12 की औसत से 16 विकेट झटके थे। खास बात यह है कि रजत पाटीदार भी इसी टीम का हिस्सा थे। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रजत पाटीदार अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी को काफी शिद्दत से अपने स्क्वाड में चाहते थे, जिसके कारण आरसीबी को ऑक्शन (IPL 2026) टेबल पर 5.20 करोड़ रुपये चुकाने पड़े।

IPL 2026 Auction Live: 4 सरप्राइजिंग नाम जिनके बारे में लोग सोच रहे थे 10 करोड़ से ज्यादा में बिकेंगे, लेकिन हो गए अनसोल्ड

Tagged:

Royal Challengers Bengaluru IPL 2026 Mangesh Yadav
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

मध्यप्रदेश।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने।
GET IT ON Google Play