IPL 2026 Auction Live: कौन हैं कार्तिक शर्मा, जिन्हें CSK ने IPL 2026 की नीलामी से 14.2 करोड़ की मोटी रकम में खरीद लिया
Published - 16 Dec 2025, 06:16 PM | Updated - 16 Dec 2025, 06:17 PM
Table of Contents
IPL 2026 की मिनी नीलामी में मंगलवार को अबू धाबी में एक ऐसा नाम सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदकर सुर्खियों में ला दिया।
बेहद कम उम्र और सीमित अनुभव के बावजूद CSK ने उन पर भरोसा जताया, जो इस बात का संकेत है कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें भविष्य का बड़ा मैच विनर मान रही है।
IPL 2026 नीलामी में कैसे बढ़ी Kartik Sharma की कीमत
कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) की बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये थी, जिस पर सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी रेस में कूद पड़े और कीमत तेजी से 5 करोड़ के पार चली गई। जब चेन्नई सुपर किंग्स ने एंट्री की, तो बोली और आक्रामक हो गई।
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अंत में चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन CSK ने संयम और रणनीति के साथ बोली जीत ली और कार्तिक को 14.20 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया।
राजस्थान से CSK तक का सफर
राजस्थान से आने वाले कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) पहली बार CSK के लिए आईपीएल खेलते नजर आएंगे। 2006 में जन्मे कार्तिक ने गली क्रिकेट से शुरुआत की और धीरे-धीरे स्थानीय अकादमी के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट तक का सफर तय किया। शुरुआती दौर में ही कोचों ने उनकी क्लीन हिटिंग और निडर बल्लेबाज़ी को पहचाना। अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में पहचान दिलाई।
टी20 क्रिकेट में विस्फोटक रिकॉर्ड
कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) ने घरेलू व्हाइट-बॉल क्रिकेट में लोअर-ऑर्डर से तेज रन बनाने की अपनी क्षमता से सबका ध्यान खींचा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग स्टेज में उन्होंने पांच मैचों में 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए। अपने छोटे से T20 करियर में 12 मैचों में वह लगातार 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, जो उन्हें एक खतरनाक फिनिशर बनाता है।
ऑलराउंड पैकेज और भविष्य की उम्मीद
कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) सिर्फ एक आक्रामक बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद विकेटकीपर भी हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक जमाकर अपनी तकनीक का सबूत दिया, जबकि लिस्ट A क्रिकेट में वह राजस्थान के लिए टॉप रन स्कोरर रहे।
एमएस धोनी और विराट कोहली से प्रेरित कार्तिक का शांत स्वभाव और आक्रामक सोच CSK की टीम संस्कृति से मेल खाता है, यही वजह है कि फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें भविष्य के बड़े सितारे के रूप में देखा है।
ये भी पढ़े : IPL 2026 की नीलामी के बाद सभी 10 टीमों के उपकप्तान के नाम भी आ गए सामने, इन 10 खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान
Tagged:
csk IPL 2026 IPL auction 2026 Karthik Sharmaऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।