IPL 2026 Auction Live: वानिंदु हसरंगा को IPL 2026 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट ने खरीदा, चुकाई ये मामूली रकम
Published - 16 Dec 2025, 03:36 PM | Updated - 16 Dec 2025, 03:37 PM
IPL 2026 Auction Live: श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये की कीमत चुकाकर खरीद लिया है। हसरंगा इससे पहले पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के खेमे का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction Live) से पहले राजस्थान ने रिलीज कर दिया था और अब वह आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
IPL 2026 Auction Live: इन फ्रेंचाइजियों ने दिखाई थी दिलचस्पी
श्रीलंका के इस दिग्गज लेग स्पिनर पर ऑक्शन टेबल पर शुरुआत में सिर्फ सन्नाटा पसरा पड़ा था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने पैडल (IPL 2026 Auction Live) को उठाकर अपने दल का हिस्सा बना लिया। हालांकि, उम्मीद थी कि हसरंगा के ऊपर सभी फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती हैं, लेकिन उनके पिछले प्रदर्शन के मद्देनजर रखते हुए सभी फ्रेंचाइजी उनको खरीदने से बचती नजर आईं।
आईपीएल 2025 में वानिंदु का प्रदर्शन
वानिंदु पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के दल का हिस्सा थे। राजस्थान ने हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन धनराशि के अनुसार बिल्कुल भी नहीं रहा था। उन्होंने पिछले सीजन 11 मैचों में सिर्फ 11 विकेट झटके थे और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.04 का रहा था, जिसके कारण राजस्थान ने उन्हें जाने दिया था।
हालांकि, हसरंगा के पास 37 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें में वह 46 विकेट झटक चुके हैं।वहीं, उम्मीद होगी कि नए सीजन में वह नई टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर