IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर को लगा झटका, उम्मीद से कम रकम में बिके, अब RCB की टीम से खेलेंगे
Published - 16 Dec 2025, 03:54 PM | Updated - 16 Dec 2025, 04:11 PM
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन जारी है, और इस मिनी ऑक्शन में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के ऊपर भी बोली लगी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक उनके ऊपर उस तरह से बोली नहीं लगी जिस तरह से लगनी चाहिए थी। चलिए आपको विस्तार से उनके बारे में बताते हैं।
Venkatesh Iyer को लगा झटका
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बड़ा झटका लगा है। उन्हें जितने पैसे मिलने की उम्मीद थी उससे कम बोली उनके ऊपर लगी है। अब वह इस साल कोलकाता की टीम के लिए नहीं बल्कि RCB की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
RCB के लिए खेलेंगे वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की बात की जाए तो साल 2025 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें 23 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें इस साल रिलीज कर दिया। वह मिनी ऑक्शन में उतरे और चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 7 करोड़ की राशि में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।
वेंकटेश अय्यर की बात की जाए तो वह अब तक भारतीय टीम के लिए 2 वनडे और 9 T20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान दो वनडे में उनके बल्ले से 24 और 9 T20 में उनके बल्ले से 133 रन निकले हैं।
बेस प्राइज- 1 करोड़
मिलने वाली राशि - 7 करोड़
खरीदने वाली टीम- RCB
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।