IPL 2026 Auction Live: एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को आया पृथ्वी शॉ पर तरस, पहले राउंड में इग्नोर करने के बाद लुटाए लाखों

Published - 16 Dec 2025, 04:01 PM | Updated - 16 Dec 2025, 09:48 PM

Prithvi Shaw

16 दिसंबर को आयोजित हुआ आईपीएल 2026 ऑक्शन काफी रोमांचक रहा। हर साल की तरह इस बार भी कई उभरते हुए सितारों पर करोड़ों की बोली लगी। लेकिन इस बीच एक बार फिर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते वह पहले राउंड मेन अनसोल्ड चले गए। मगर अंतिम राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और लाखों रुपये खर्च करके उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

नीलामी में पहले राउंड में Prithvi Shaw हुए अनसोल्ड

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पहले राउंड के दौरान जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के ऊपर बोलियां लगाने को बोला गया, तो सभी ऑक्शन टेबल में सन्नाटा छा गया था। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखा, जिसकी वजह से उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा।

आईपीएल 2026 के लिए पृथ्वी शॉ ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था। घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीमों ने उन्हें नजरअंदाज किया, जिससे क्रिकेट फैंस भी काफी निराश नजर आए।

Prithvi Shaw को एक्सीरेलेटर राउंड में मिला खरीददार

पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में वापसी के लिए काफी मेहनत की थी। लेकिन फिर भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने खेमे में शामिल करना नहीं चाहा, जिसके चलते वह पहले दो राउंड में अनसोल्ड रह गए। लेकिन आखिरी एक्सीरेलेटर राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पुराने खिलाड़ी पर एक बार फिर भरोसा जताया और उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। 75 लाख के बेस प्राइस में वह डीसी का हिस्सा बने हैं।

यह भी पढ़ें: HUR vs THU 3rd T20 Prediction in Hindi: BBL के तीसरे मुकाबले में कौन मचाएगा धमाल? जानें टॉप खिलाड़ी, संभावित स्कोर और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

ऐसा रहा है Prithvi Shaw का करियर

पृथ्वी शॉ के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 79 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 1892 रन बने हैं। इस दौरान पृथ्वी शॉ का औसत 23.95 का है। वही स्ट्राइक रेट 147.47 का है। पृथ्वी शॉ आईपीएल में 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

बेस प्राइज- 1 करोड़
मिलने वाली राशि- कुछ नहीं
खरीदने वाली टीम- कोई भी नहीं

यह भी पढ़ें: W,W,W,W... ODI में वेस्टइंडीज टीम ने दिखाया रौद्र रूप, 22 रनों पर समेटी विपक्षी टीम की पारी, 9 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Tagged:

Prithvi Shaw kkr IPL 2026 Auction
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play