IPL 2026 Auction Live: 155kmph से बॉल फेंकने वाले आकिब नबी ने तोड़े नीलामी के सभी रिकॉर्ड, इस भारी-भरकम रकम में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

Published - 16 Dec 2025, 04:54 PM | Updated - 16 Dec 2025, 04:55 PM

Auqib Nabi

Auqib Nabi: जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी को मिनी ऑक्शन 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये खर्च करके खरीद लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक केवल जम्मू-कश्मीर के सिर्फ सात प्लेयर्स को आईपीएल में खेलने का मौका मिला है और अब आकिब (Auqib Nabi) इस लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं।

आकिब इस मिनी ऑक्शन में सिर्फ 30 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ उतरे थे। लेकिन उनकी काबिलियित और उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हें 8.40 करोड़ रुपये मिले।

इन फ्रेंचाइजियों ने दिखाई दिलचस्पी

मिनी ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ उतरे आकिब पर सबसे पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई थी, लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी एंट्री माारी। लेकिन रॉयल्स एक करोड़ से आगे नहीं जा सके।

फिर एंट्री हुई रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू की, जिन्होंने आकिब को लेने के लिए दो करोड़ तक गए, लेकिन यहां भी दिल्ली टेबल पर भारी रही और देखते ही देखते काव्या मारन की एंट्री भी आकिब को खरीदने में हो जाती है। हालांकि, हैदराबाद ने 8.20 करोड़ तक आकिब पर बोली लगाई, लेकिन दिल्ली ने 8.40 करोड़ रुपये में आकिब को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया।

Auqib Nabi का घरेलू करियर

जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकिब (Auqib Nabi) ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में लिस्ट ए से की थी। जबकि 2019 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए टी20 और 2020 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का मौका मिला। आकिब ने अभी तक 34 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 विकेट झटके हैं, जबकि उनका इकॉनमी रेट भी इस प्रारूप में काफी शानदार है। उन्होंने सिर्फ 7.74 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर को लगा झटका, उम्मीद से कम रकम में बिके, अब RCB की टीम से खेलेंगे

Tagged:

IPL 2026 Auqib Nabi IPL 2026 Auction Live
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

GET IT ON Google Play