IPL 2026 Auction Live: पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद लियम लिविंगस्टोन पर लगी करोड़ो की बोली, इस फ्रेंचाइजी ने लुटा दिए 13 करोड़

Published - 16 Dec 2025, 03:51 PM | Updated - 16 Dec 2025, 08:46 PM

Liam Livingstone

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिलीज़ कर दिया था। हैरानी की बात यह रही कि आईपीएल 2026 ऑक्शन के पहले राउंड में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।

लिविंगस्टोन अपनी तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी और स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, इसके बावजूद उनका अनसोल्ड रहना सभी के लिए चौंकाने वाला रहा। उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई।

लेकिन दूसरे राउंड में जब उनका नाम दोबारा ऑक्शन में आया तो आखिरकार इस खिलाड़ी की किस्मत खुल गई और एक फ्रेंचाइजी ने उनपर 13 करोड़ लुटा दिए।

लियाम लिविंगस्टोन को दूसरे राउंड में मिला खरीदार

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में आखिरकार दूसरे राउंड में खरीदार मिल गया। पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर पर दूसरे राउंड में फ्रेंचाइज़ियों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई।

लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, जिस पर सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली लगाई। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला। बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स भी बोली में शामिल हो गई, जिससे कीमत तेजी से बढ़ती चली गई।

आखिरकार कड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाज़ी मारते हुए लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

Liam Livingstone का आईपीएल करियर

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने अपना आईपीएल करियर 2019 में राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरू किया था और 2021 तक वह इसी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रहे। इसके बाद 2022 से 2024 तक उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेला। आईपीएल 2025 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल हुए।

अब तक अपने आईपीएल करियर में लिविंगस्टोन ने 49 मैचों में 26.28 की औसत और 158.76 के स्ट्राइक रेट से 1051 रन बनाए हैं, जिसमें कई अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने 13 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले लियाम लिविंगस्टोन अब आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में नजर आएंगे। लिविंगस्टोन के टीम से जुड़ने के बाद हैदराबाद की बल्लेबाज़ी और भी ज़्यादा विस्फोटक हो गई है।

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन और लियाम लिविंगस्टोन जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों की मौजूदगी ने सनराइजर्स हैदराबाद को टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक बैटिंग लाइन-अप्स में शामिल कर दिया है। विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए अब इस टीम को रोकना पहले से कहीं ज़्यादा मुश्किल नजर आ रहा है।

बेस प्राइज: 2.0 करोड़

कितने में खरीदा: 13 करोड़

खरीदने वाली टीम: सनराइजर्स हैदराबाद

ये भी पढ़े : IPL 2026 Auction Live: डेविड मिलर को ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, DC को चुकानी पड़ी ये कीमत

Tagged:

ipl liam livingstone IPL 2026 IPL 2026 Auction
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

सनराइजर्स हैदराबाद

13 करोड़
GET IT ON Google Play