IPL 2026 Auction Live: 4 सरप्राइजिंग नाम जिनके बारे में लोग सोच रहे थे 10 करोड़ से ज्यादा में बिकेंगे, लेकिन हो गए अनसोल्ड
Published - 16 Dec 2025, 07:22 PM | Updated - 16 Dec 2025, 08:19 PM
Table of Contents
IPL 2026: अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार (16) दिसंबर को आयोजित हो रहे इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने कैप्ड और अनकैप्ड प्लेयर्स पर दिल खोलकर पैसा लुटाया, लेकिन चार ऐसे प्लेयर्स भी थे, जिनका ऑक्शन से 10 करोड़ से अधिक रुपये में बिकने की उम्मीद की जा रही थी।
लेकिन ऑक्शन टेबल (IPL 2026) पर आते ही इनपर किसी ने भी बोली नहीं लगाई। जब इन चार स्टार्स प्लेयर्स का नाम आया तो पूरे ऑक्शन में सन्नाटा पसर गया और अंत में नीलामीकर्ता मल्लिका सागर को अनसोल्ड की घोषणा करनी पड़ी।
IPL 2026 में दीपक हुड्डा हुए अनसोल्ड
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मिनी ऑक्शन 2026 (IPL 2026) में कोई खरीदार नहीं मिला। उम्मीद थी कि उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें 10 करोड़ रुपये से भी अधिक की कीमत में खरीद सकती हैं, लेकिन जब नीलामीकर्ता मल्लिका सागर ने उनका नाम पुकारा तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने पैडल (IPL 2026) नहीं उठाया और अंत में उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा।
हालांकि, दीपक हुड्डा सिर्फ 75 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में उतरे थे। लेकिन इसके बावजूद उनमें किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और इसका मुख्य कारण उनका आईपीएल 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन को माना जा रहा है, जिसका खामियाजा उन्हें मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहकर चुकाना पड़ा।
मुजीब उर रहमान को नहीं मिला खरीदार
अफगानिस्तान के 24 वर्षींय अनुभवी स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में कोई खरीदार नहीं मिल सका। पिछले साल मेगा ऑक्शन में भी मुजीब अनसोल्ड रहे थे, लेकिन रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया था, मगर वहां पर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
पिछले सीजन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था। हालांकि, मुजीब के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि उन्हें इस बार 10 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत मिल सकती है, क्योंकि 2025 में खेले 9 टी20 मैचों में मुजीब ने 13 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट इस दौरान सिर्फ 7.12 का है।
गेराल्ड कोएत्जी लौटे अनसोल्ड
साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर गेराल्ड कोएत्जी पिछले साल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को कई अहम मैचों में जीत दिलाई थी, लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन में उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा है।
हालांकि, दो करोड़ रुपये की बेस प्राइज टैग के साथ उथरे गेराल्ड कोएत्जी को 10 करोड़ रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद थी, क्योंकि वह न सिर्फ 4 ओवर की तेज गेंदबाजी कर सकते हैं, बल्कि निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी में भी दमखम दिखा सकते हैं। लेकिन फ्रेंचाइजियों ने इस शानदार खिलाड़ी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
पृथ्वी को फिर मिली निराशा
भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ मिनी ऑक्शन में 75 लाख रुपये की प्राइज टैग के साथ उतरे थे, लेकिन उन्हें फिर एक बार फिर अनसोल्ड रहना पड़ा। मिनी ऑक्शन के शुरू होने से पहले उम्मीद थी कि उन्हें इस बार मोटी रकम मिल सकती है, लेकिन उनपर किसी ने बोली नहीं लगाई।
बता दें कि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शॉ ने 7 मैचों में 26.14 की औसत से 183 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं, इनका स्ट्राइक रेट 160.52 का था, लेकिन इसके बावजूद किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। बता दें कि, शॉ ने इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी चल रहे थे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर