"भाई 27 रन तो बना"'', 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने मुंबई के खिलाफ कटाई नाक, 2 रन बनाकर हुए आउट तो फैंस का फूटा गुस्सा

Published - 04 Apr 2025, 03:46 PM | Updated - 04 Apr 2025, 04:31 PM

''रन ना बनाने की कसम खाई है क्या'', 17 करोड़ी ऋषभ पंत ने मुंबई के खिलाफ कटाई नाक,  2 रन बनाकर हुए आउ...
''रन ना बनाने की कसम खाई है क्या'', 17 करोड़ी ऋषभ पंत ने मुंबई के खिलाफ कटाई नाक,  2 रन बनाकर हुए आउट तो फैंस का फूटा गुस्सा  Photograph: (Google Images)

Rishabh Pant : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 16 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. मिशेल मार्श ने लखनऊ को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 27 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 31 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गए. एडेन मार्कराम में भी 53 रनों की पारी खेली.

वहीं अंत में बैटिंग के लिए आए आयुष बोड़ोनी ने 30 और डेविड मिलर ने 27 रन बनाकर लखनऊ के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. लेकिन, मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर बल्ले के साथ फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए और एक्स (ट्विटर) पर जमकर ट्रोल किया.

मुंबई के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए Rishabh Pant

मुंबई के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए Rishabh Pant
मुंबई के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए Rishabh Pant Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नई टीम की जर्सी में खेल रहे हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 27 करोड़ रूपये लुटा दिए. लेकिन, पंत इस सीजन में अभी तक 27 रनों की पारी नहीं खेल सके हैं. उनका सीजन अभी तक उम्मीदों से पर रहा है. पिछले 3 मैचों में 0, 15, 2 रन बनाए.

वहीं मुंबई के खिलाफ इस सीजन के चौथे मुकाबले में पंत का बल्ला नहीं चला और 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो. दरअसल हार्दिक पांड्या के ओवर में लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ जो पांड्या ने चालाकी दिखाते हुए धीमी गति से गेंद फेंकी थी. पंत टैप कर 1 रन लेना चाहते थे. मगर वो पांड्या के पांड्या के जाल में फंस गए.

बता दें कि शॉट्स खेलते समय ऋषभ पंत का बल्‍ला जल्‍दी से मुड़ गिया. जिसकी वजह से पंत टाइम नहीं कर सके और गेंद कुछ देर हवा में रही. मिडऑफ पर आगे की ओर भागते हुए फ‍िल्‍डर ने शानदार कैच लपक लिया है. जिसकी वजह से पंत को पवेलियन लौटना पड़ा. ऋषभ की खराब बल्लेबाजी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भड़क गए और जमकर खरी-खोटी सुनाई. मीम्स के जरिए मजाक उड़ाने में भी नहीं छोड़ी कोई कसर.

सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर किया अपना गुस्सा

यह भी पढ़े: PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी होगी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI, 2 हार के बाद कप्तान की छुट्टी, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Tagged:

hardik pandya rishabh pant IPL 2025 LSG vs MI