'' बेटा तुमसे ना हो पाएंगा'', रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को मिली दूसरी हार, सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के फैंस
Published - 26 Mar 2025, 05:53 PM

RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत आईपीएल 2025 में निराशजनक रही है. टूर्नामेंट अभी तक अपेक्षाओं के अनुरूप गुजरा है. शुरुआती 2 मुकाबलों में राजस्थान को रियान पराग की कप्तानी में हार मुंह तकना पड़ा है. आईपीएल छठा मुकाबला गुवाहटी में राजस्थान और कोलकाता (RR vs KKR ) के बीच खेला गया. केकेआर ने इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को ...को विकेट से हरा दिया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर आरआर की तांग खिचाई करते हुए जमकर ट्रोल किया.
RR vs KKR: केकेआर ने राजस्थान को चटाई धूल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/26/2CWf2BdxGPZnaUfKqoFF.jpg)
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ट्रॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जवाब में बैटिंग के लिए राजस्थान की टीम को शुरुआत कोई खास नहीं मिली. टीम को 33 रनों से स्कोर संजू सैमसन के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 13 रन ही बना सके. जबकि यशस्वी जायसवाल 29 और कप्तान रियान पराग 25 रन ही बना सके.
वहीं टॉप ऑर्डर के बाद मध्य क्रम भी बेअसर दिखा. नीतीश राणा ने 8 शुभम दुबे 9 शिमरन हेटमायर 7 रन ही बने सके. जिसकी वजह से राजस्थान निर्धारित 20 ओवर्स में 151 रन ही बना सकी. वहीं केकेआर को जीक के लिए 152 रन चाहिए थे.
केकेआर क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर इस मुकाबले को 17.3 ओवर में 8 विकेट से बड़ी आसानी से जीत लिया. लेकिन, लगातार दूसरी हार के बाद फैंस ने राजस्थान की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. फैंस ने खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए रियान पराग की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Riyan Parag Unfit as a captain
— adi (@_adi_4u) March 26, 2025
Quinton DeKock 🔥🔥
#AmiKKR #KKR #RRvsKKR
#KKRvsRR
— 🇮🇳 رومانا (@RomanaRaza) March 26, 2025
Dravid cutting of Riyan Parag internet after the match: pic.twitter.com/UKaEE1xtWi
KKR vs RR: slower than a snail race, less exciting than watching grass grow. #BoreFest pic.twitter.com/8ESakzKe0g
— Harish (@harish3912) March 26, 2025
Rajasthan Royals this season #RRvsKKR pic.twitter.com/5xqNE5gKOX
— Amrutaaa (@amruta_sawant03) March 26, 2025
Let's all laugh at Assam jokers 🤣🖕🏻🤡🤡
— komolika (@Thatdammgurl) March 26, 2025
Bowlers need to play tannis ball..
— im outsider 💪🏼 (@nandutvm001) March 26, 2025
Not ipl..
Archer 😄 better u take rest... 🙏
Without Sanju s captaincy RR is nothing.
— Tr. Hira Gayari Akki (@ImhiraAkki) March 26, 2025
Trash bowling. Jos, boult and yuzi was key.
— Sindhu Goyal (@sindhugo1) March 26, 2025
— Vijay Tiwadi (@vijaytiwadi_) March 26, 2025
Hat-trick kar lenge koi worry nahi
— Supra.fr (@tonysupranooo) March 26, 2025
यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स की ताकत हो गई 4 गुना, बीच सीजन अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री