'' बेटा तुमसे ना हो पाएंगा'', रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को मिली दूसरी हार, सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के फैंस

Published - 26 Mar 2025, 05:53 PM

'' बेटा तुमसे ना हो पाएंगा'', रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को मिली दूसरी, सोशल मीडिया पर बुरी...
'' बेटा तुमसे ना हो पाएंगा'', रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को मिली दूसरी हार, सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के फैंस Photograph: (Google Images)

RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत आईपीएल 2025 में निराशजनक रही है. टूर्नामेंट अभी तक अपेक्षाओं के अनुरूप गुजरा है. शुरुआती 2 मुकाबलों में राजस्थान को रियान पराग की कप्तानी में हार मुंह तकना पड़ा है. आईपीएल छठा मुकाबला गुवाहटी में राजस्थान और कोलकाता (RR vs KKR ) के बीच खेला गया. केकेआर ने इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को ...को विकेट से हरा दिया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर आरआर की तांग खिचाई करते हुए जमकर ट्रोल किया.

RR vs KKR: केकेआर ने राजस्थान को चटाई धूल

RR vs KKR: केकेआर ने राजस्थान को चटाई धूल
RR vs KKR: केकेआर ने राजस्थान को चटाई धूल Photograph: (BCCI)

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ट्रॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जवाब में बैटिंग के लिए राजस्थान की टीम को शुरुआत कोई खास नहीं मिली. टीम को 33 रनों से स्कोर संजू सैमसन के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 13 रन ही बना सके. जबकि यशस्वी जायसवाल 29 और कप्तान रियान पराग 25 रन ही बना सके.

वहीं टॉप ऑर्डर के बाद मध्य क्रम भी बेअसर दिखा. नीतीश राणा ने 8 शुभम दुबे 9 शिमरन हेटमायर 7 रन ही बने सके. जिसकी वजह से राजस्थान निर्धारित 20 ओवर्स में 151 रन ही बना सकी. वहीं केकेआर को जीक के लिए 152 रन चाहिए थे.

केकेआर क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर इस मुकाबले को 17.3 ओवर में 8 विकेट से बड़ी आसानी से जीत लिया. लेकिन, लगातार दूसरी हार के बाद फैंस ने राजस्थान की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. फैंस ने खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए रियान पराग की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स की ताकत हो गई 4 गुना, बीच सीजन अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

Tagged:

ajinkya rahane Riyan Parag IPL 2025 RR vs KKR