IPL 2025 को लेकर सामने आय अपडेट, PBKS vs DC मैच को लेकर हुआ बड़ा फैसला
Published - 10 May 2025, 10:51 AM | Updated - 10 May 2025, 02:39 PM

Table of Contents
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) को स्थगित कर दिया गया है। सुरक्षा चिंताओ का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट को लगभग एक हफ्ते के लिए रोकने का फैसला लिया है। इसके बाद फैंस के दिलों में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैच कब और कहां होंगे?
इस दिन दोबारा शुरू हो सकता IPL 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के चलते बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि मौजूदा हालात में टूर्नामेंट जारी रखना उचित नहीं होगा।
वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि आईपीएल 2025 कुछ महीनों बाद फिर से शुरू हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई बांग्लादेश दौरे और एशिया 2025 कप के लिए पहले से आरक्षित समय का उपयोग करके टूर्नामेंट के शेष मैचों का आयोजन करवा सकता है।
इन दोनों के बीच होगा पहला मैच
आईपीएल 2025 (IPL 2025) जब भी दोबारा शुरू होगा तो पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। आठ मई को धर्मशाला में दोनों टीमें 58वें मुकाबले के लिए आमने-सामने था, लेकिन पाकिस्तान के ड्रोन हमला कर देने की वजह से भिड़ंत को बिना नतीजे के रद्द कर दिया गया।
ऐसे में बीसीसीआई ने PBKS vs DC मैच को रिस्टार्ट करने का फैसला लिया है। बता दें कि मैच सस्पेंड होने से पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पंजाब की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 10.1 ओवर में 122 रन बना लिए थे।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है ये टीम
अगर नजर डाली जाए आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) पर तो टॉप-1 पर शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस बेहतर नेट रेन रेट के साथ काबिज है। जबकि दूसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का कब्जा है। इन दोनों टीमों ने अपने 11 में से आठ जीते हैं।
तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस मौजूद है। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इस दौड़ में अभी भी जिंदा है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट छोड़ते ही इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार, गौतम गंभीर कभी भी कर कर सकते हैं बाहर
यह भी पढ़ें: अश्विन-रोहित के बाद विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी का संन्यास लेने का नंबर, बन रहा है टीम इंडिया के लिए नासूर
Tagged:
IPL 2025 PBKS vs Dc bcci