एमएस धोनी का हर पैंतरा फेल, SRH ने घर में घुसकर बना दी रेल, CSK की 5 विकेटों से शर्मनाक हार

Published - 25 Apr 2025, 05:49 PM

CSK Lost Match

CSK vs SRH: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) ने चेपॉक में 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी येलो आर्मी पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.5 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई। 155 रन का पीछा करने उतरी ऑरेंज आर्मी को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा था, लेकिन ईशान किशन और कामिंदु मेंडिस की दमदार पारियों की बदौलत हैदराबाद (CSK vs SRH) ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस मैच में कप्तान कमिंस ने नितीश कुमार रेड्डी को नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हुआ।

मेंडिस-रेड्डी ने बचाई हैदराबाद की लाज

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) को उनके ही गढ़ में 154 पर ढेर करने के बाद उम्मीद थी कि सितारों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी आसानी से 155 रन का पीछा 20 ओवर कर लेगी, लेकिन पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा खराब शॉट्स खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े, मगर हेड भी 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर सस्ते में चलते बने, तो 7 रन बनाकर हेनरिक क्लासेन भी रन चेज में टीम का साथ छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौट गए।

एक समय मुश्किल में दिख रही हैदराबाद की पारी को ईशान किशन ने अनिकेत वर्मा के साथ मिलकर संकट से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन ईशान 34 गेंदों पर 44 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए। एक समय हैदराबाद (CSK vs SRH) की आधी टीम 105 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन कामिंदु मेंडिस ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर 31गेंदों पर नाबाद 49 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी। इस मैच में कामिंदु ने 32 रन की पारी खेली तो रेड्डी ने 19 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली दमदार पारी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के लिए डेब्यू मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन की धमाकेदार पारी खेली। ब्रेविस ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक चौका और 4 गगनचुंबी छ्क्के शामिल थे। वहीं, दीपक हुड्डा ने 21 गेंदों पर 22 रन बनाकर येलो आर्मी को 154 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जबकि 17 वर्षींय युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंदों पर तेज तर्रार 30 रन बनाए, जिसमें 6 चौके उन्होंने ठोके थे। इसके अलावा चेन्नई का अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह से फेल रहा, जिसके कारण येलो आर्मी 19.5 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 10 गेंदों पर 6 रन बनाए थे।

हर्षल पटेल ने ढाया कहर

सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के कप्तान पैट कमिंस का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला एक जम निशाने पर बैठा। मोहम्मद शमी ने पारी की पहली गेंद पर ही युवा ओपनर शेख रशीद को शून्य पर चलता कर दिया था। इसके बाद हर्षल पटेल ने सैम करन की पारी पर ब्रेक लगाया। जबकि कप्तान पैट कमिंस ने खतरनाक आयुष म्हात्रे को चलता किया।

इस तरह चेन्नई ने 47 पर अपने तीनों विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान कमिंस ने हर्षल पटेल को गेंद थमाई और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। वहीं, जयदेव उनादकट ने 2.5 ओवर में 21 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया। कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 बैट्समैन को चलता किया था। जबकि मोहम्मद शमी और कामिंडु मेंडिस ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें- SRH के खिलाफ बेईमानी करने वाले थे रवींद्र जडेजा, अंपायर ने रंगेहाथ पकड़ा

ये भी पढ़ें- कमिंडु मेंडिस ने लपका IPL 2025 का बेस्ट कैच, 5 सेंकड़ हवा में तैरते हुए पकड़ ली गेंद, दर्शक-फील्डर सब हैरान

Tagged:

MS Dhoni pat cummins IPL 2025 CSK vs SRH
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर