SRH vs LSG: लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी की बखियां उधेड़ने इस प्लेइंग-XI से उतरेंगे पैट कमिंस, अबकी बार 300 पार!
Published - 26 Mar 2025, 01:27 PM

Table of Contents
SRH: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का कारंवा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. ठीक वैसे ही टूर्नामेंट खुलता जा रहा है. फैंस को बड़ी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला जाएगा. यह मैच 27 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढे सात बजे खेला जाएगा. आइए इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं. कप्तान पैट कमिंस किस बड़े परिवर्तन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं ?
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/26/M5rPuU16zZqZzj0Us7bI.jpg)
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में एक बार फिर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा नजर आ सकते हैं. कप्तान ओपनिंग जोड़ी में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेंगे. दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट की सबसे घातक सलामी जोड़ी में से एक हैं. पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों की बल्ला जमकर गरजा था.
SRH का हर बर की तरह विस्फोटक शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 11 गेंदों में 24 और ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले इस मुकाबले में भी लखनऊ के खिलाफ आक्रामक अवतार में नजर आ सकते हैं.
मध्य क्रम में ईशान किशन समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर
मध्य क्रम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कमाल कर दिया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. जबकि नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन भी अच्छी लय मे नजर आए. लखनऊ के खिलाफ भी इन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में देखा जा सकता है.
कुछ ऐसा हो सकता है बॉलिंग यूनिट
अंत में गेंदबाजी क्रम की बात करें तो कप्तान अपने तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. लखनऊ के खिलाफ सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है.हर्ष पटेल ने काफी किफायती बॉलिंग की थी. उन्होंने 4 ओवर्स में सिर्फ 34 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं शमी भी अच्छी लय में दिखे उन्होंने 3 ओवर्स में 33 रन देकर 1 विकट चटकाया. हालांकि कप्तान पैट कमिंस के लिए पहला मैच बॉलिंग के लिहाज से अच्छा नहीं घटा. उन्होंने 60 रन खर्च किए. लेकिन, इस मैच में वापसी करना चाहेंगे.
लखनऊ के खिलाफ SRH की संभावित प्लेइंग-XI : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
Tagged:
LSG SRH vs LSG IPL 2025 SRHऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर