VIDEO: अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी को गिफ्ट में विकेट देकर चलते बने ईशान किशन, काव्या मारन के चेहरे पर पसरा मातम

Published - 23 Apr 2025, 03:46 PM

Ishan Kishan Fixing

Ishan Kishan: सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ऐसी बड़ी गलती दी, जिसका खामियाजा उनकी पूरी टीम को उठाना पड़ सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मुकाबले के तीसरे ओवर में कुछ ऐसा घटा, जिसने सभी को हैरान कर दिया। न सिर्फ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या यह देखकर चकित रह गए बल्कि काव्या मारन के चेहरे पर भी मायूसी छा गई। ईशान किशन (Ishan Kishan) जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को गिफ्ट में अपना विकेट देकर जा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि ईशान की सबसे बड़ी गलती के बारे में जो मैच का परिणाम बदल सकती है।

नॉट आउट थे ईशान

आईपीएल के 18वें संस्करण के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले ओपनिंग करने उतरी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ट ने पहले ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। जबकि पारी का तीसरा ओवर कप्तान हार्दिक पंड्या ने दीपक चाहर को फेंकने के लिए बुलाया। इस समय तक ईशान अपनी पारी में 3 गेंदों का सामान कर चुके थे, जिसपर वह एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। मगर चाहर के ओवर की पहली गेंद लेग पर स्विंग होकर बाहर की तरफ जा रही होती है, लेकिन ईशान किशन बिना अंपायर के आउट दिए ही ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए थे, जिसके बाद अंत में आकर अंपायर ने भी आउट का इशारा करके अपनी उंगली को खड़ा कर दिया।

फ्री का गिफ्ट देकर वापस लौटे ईशान

पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लेग स्टंप पर गिरकर हल्की स्विंग के साथ विकेटकीपर रियान रिकल्टन के हाथों में चली गई। लेकिन गेंद का उनके बल्ले से दूर-दूर तक संपर्क नहीं हुआ था। मगर इसके बावजूद वह पवेलियन की तरफ जाने लगे। लेकिन इस वक्त तक भी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था। दरअसल, अंपायर वाइड का संकेत देने वाले थे। मगर ईशान को वॉक करते देखे अंपायर ने भी अपनी उंगली को खड़ा कर दिया। हालांकि, एक बार ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अंपायर की तरफ मुड़कर भी देखा था, लेकिन तब तक अंपायर आउट का इशारा कर चुके थे। मगर चौंकाने वाली बात यह है कि ईशान के विकेट के लिए ना ही दीपक चाहर ने अपील की थी और ना ही विकेटकीपर रियान रिकल्टन ने।

डीआरएस का भी नहीं किया यूज

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जब क्रीज को छोड़ा तब शायद ऐसा लगा था कि गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी, लेकिन बाद में रिप्ले देखने के बाद पता चला की गेंद का संपर्क ना ही उनके बल्ले से हुआ था और ना ही गेंद उनके पैड पर लगकर विकेटकीपर के पास गई थी। स्निको के द्वारा देखने पर भी सीधी लाइन ही दिखाई दे रही थी। मगर इसके बाद भी ईशान वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि, अंपायर के आउट होने के बाद ईशान डीआरएस का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वहीं, ईशान को वापस जाता देख मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के सिर पर थपथपाया था। मानों वह उनकी सराहना कर रहे हों। मगर जब ड्रेसिंग रूम में जाकर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रिप्ले को दोबारा देखा होगा तो वह खुद से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे और ना ही उनके साथी ईशान किशन के फैसले से कुछ होंगे।

ये भी पढ़ें- "कितना पैसा दिया अंबानी", NOT-OUT होने के बावजूद मैदान से बाहर चलते बने ईशान किशन, लग गए फिक्सिंग के आरोप

ये भी पढ़ें- "सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी...", पहलगाम अटैक पर पैट कमिंस ने दिया रिएक्शन, पाकिस्तान को दिखाया आईना

Tagged:

ISHAN KISHAN IPL 2025 SRH vs MI