IPL 2025: ऑरेंज कैप में विराट आगे, तो इस गुजराती खिलाड़ी ने किया पर्पल कैप पर कब्जा, देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट
Published - 05 May 2025, 11:43 PM | Updated - 05 May 2025, 11:44 PM

Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मुकाबले को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में पहली पारी के बाद तेज बारिश ने दस्तक देती, जिसके कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और डीसी की पारी को 20 ओवर में 133 रन पर रोक दिया। हालांकि, बाद में इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया, जिसके बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है।
ऑरेंज कैप में विराट आगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट अपडेट में पहले पायदान पर बने हुए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली ने 11 पारियों में 505 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा तालिका में 504 रन के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। साई ने 10 पारियों में 504 रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस तालिका में 475 रन के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं तो यशस्वी जायसवाल 473 रन के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। जबकि जोस बटलर 10 पारियों में 470 रन के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

पर्पल कैप में हेजलवुड शीर्ष पर
गुजरात टाइटंस के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में 19 विकेट के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं। प्रसिद्ध ने 10 पारियों में 15.36 की जबरदस्त औसत से 19 विकेट चटकाई हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 10 पारियों में 18 विकेट के साथ पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 16 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 16 विकेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 11 पारियों में 16 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- SRH vs DC: दिल्ली बनाम हैदराबाद में बारिश बनी विलन, मैच हुआ रद्द, जानिए किसको हुआ नुकसान किसे हुआ फायदा
ये भी पढ़ें- VIDEO: काव्या मारन को ये क्या हुआ, दिल्ली के बल्लेबाजों के बीच कन्फ्यूज देख दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल
Tagged:
IPL 2025 SRH vs DC purple cap