RR vs MI : राजस्थान रखेगी उम्मीदों को जिंदा या मुंबई लगाएगी जीत का सिक्सर, जानें कौन-सी टीम किस पर पड़ सकती है भारी ?

Published - 30 Apr 2025, 01:42 PM

RR vs MI : राजस्थान रखेगी उम्मीदों को जिंदा या मुंबई लगाएगी जीत का सिक्सर, जानें कौन-सी टीम किस पर प...
RR vs MI : राजस्थान रखेगी उम्मीदों को जिंदा या मुंबई लगाएगी जीत का सिक्सर, जानें कौन-सी टीम किस पर पड़ सकती है भारी ?   Photograph: ( Google Image )

RR vs MI Head to head: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI Head to head) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के 22 गज की पट्टी पर बल्ले और बॉल से युद्ध देखने को मिल सकता है. मुंबबई की टीम जिसे शुरुआत में जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा तो वहीं राजस्थान की हालात अभी भी ज्यों की ज्यों बनी हुई है. क्या अपने होम ग्राउंड में आरआर कुछ बड़ा करिश्मा कर सकती है ? बता दें कि रियान पराग एंड कंपनी को हर हाल में जीत दर्ज करना ही होगा. अगर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहते है तो. जबकि मुंबई जीत के साथ टॉप-4 में अपने पैर मजबूत करना चाहेगी. इस मैच से पहले जान ले कौन-सी टीम किस टीम पर पड़ सकती है भारी ? और हेड टू हेड (RR vs MI Head to head) के आंकड़े किस ओर ईशारा करते हैं ?

RR vs MI : कौन-सी टीम किस पर पड़ सकती है भारी ?

RR vs MI : कौन-सी टीम किस पर पड़ सकती हैभारी ?
RR vs MI : कौन-सी टीम किस पर पड़ सकती हैभारी ? Photograph: ( Google Image )

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में भले खराब प्रदर्शन किया हो. मगर इस टीम को अंडरस्टीमेट नहीं किया जा सकता है. ये बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी भली-भांती जानते होंगे. आरआर को कमतर समझना एमआई की बड़ी भूल साबित हो सकती है. राजस्थान के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है अगर वो चलते तो मुंबई का विजयरथ थम सकता है.

क्योंकि, हेड टू हेड (RR vs MI Head to head) के आंकड़े भी इस ओर ईशारा कर रहे हैं. मुंबई और राजस्थान का आईपीएल में कुल 30 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 15 मुंबई और 14 मैच राजस्थान की टीम ने जीते हैं. जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा. दोनों टीमों के बीच हार जीत का ज्यादा बड़ा अंतर नहीं रहा है. भूतकाल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है गुरूवार को भी कुछ मैच में ऐसा ही सीन देखने को मिल सकता है. अगर मुंबई इस मैच को जीतती है तो ये उनकी इस टूर्नामेंट की लगातार छठी जीत होगी

पिछले साल राजस्थान ने 2 मैचों में मुंबई को चटाई थी धूल

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) की टीम इस सीजन एक दूसरे के विरूद्ध पहला मैच खेलेंगी. इस मुकाबले में कौन किस को हरा सकता है. इसका फैसला कल हो जाएगा. लेकिन, अपने अजीत को कभी नहीं भूलना चाहिए. क्योंकि, खराब दौर से गुजर रही RR की टीम ने पिछले सीजन मुंबई को 1 नहीं बल्कि 2 मैचों में करारी शिकस्त दी थी. क्या इस बार मुंबई राजस्थान से अपना पुराना हिसाब-किताब चुकता कर सकती है ? यह देखना दिलचस्प होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है

RR संभावित प्लेइंग-XI : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह

MI RR संभावित प्लेइंग-XI : रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़े : IPL 2025 के बीच आई बुरी खबर, मैच के दौरान पहलगाम अटैक को लेकर कहासुनी में एक की गई जान, 15 लोग हुए गिरफ्तार

Tagged:

IPL 2025 RR vs MI head to head