RR vs LSG Prediction : कप्तान के रूप में ऋषभ पंत या संजू सैमसन छोड़ेंगे प्रभाव, यहां जाने जीत के लिए क्या होगी दोनों टीमों की खास प्लानिंग ?

Published - 18 Apr 2025, 01:35 PM

RR vs LSG Prediction : कप्तान के रूप में  ऋषभ पंत  या संजू सैमसन दिखाएंगे दम, यहां जाने जीत के लिए क...
RR vs LSG Prediction : कप्तान के रूप में ऋषभ पंत या संजू सैमसन दिखाएंगे दम, यहां जाने जीत के लिए क्या होगी टीमों की प्लानिंग ? Photograph: (Google Images)

RR vs LSG Prediction: शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दूसरा मुकाबला सवाई मानसिह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG Prediction) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों में अपने पिछले मुकाबले में हार कर आ रही है.ऐसे में कप्तान रूप में ऋषभ पंत और राजस्थान रॉयल्स की जीत पर नजर होगी. आइए इस मैच से पहले जुड़ी तमाम छोड़ी बड़ी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं कौ-सी टीम मार सकती है और किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी ?

RR vs LSG Prediction: जयपुर में जीत के लिए क्या होगी टीमों की प्लानिंग?

RR vs LSG Prediction : जयपुर में जीत के लिए क्या होगी टीमों की प्लानिंग ?
RR vs LSG Prediction : जयपुर में जीत के लिए क्या होगी टीमों की प्लानिंग ? Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 का 33वां मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मैच देखने को मिल सकता है. ऐसे में राजस्थान की टीम ने 7 मैच खेले हैं. जिसमें से 2 जीत और 5 मैचों में हार मिली है. जबकि लखनऊ का भी हाल कुछ ऐसा ही उन्हें भी 7 में 3 हार और 4 जीत मिली है. लेकिन, इस मैच में जीतकर दोनों टीमें अंक तालिका में 2 अंक अर्जित करना चाहेंगी. ऐसे में दोनों टीमों खास प्लानिंग के साथ मैदान पर उतर सकती है.

बतादें कि इस मैच में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है. क्योंकि, दूसरी पारी में ओस के डर से टॉस जीतने वाली टीम को पहले बॉलिंग करते हुए देखा गया है. ऐसे में गिल-संजू इस बात पर भी गौर करना चाहेंगे. वहीं इस मैच पर दूसरी पारी में चेज करने वाली टीम को 3 और पहले बैटिंग करने वाली 2 बार जीत मिली है. जबकि संजू सैमसन, पॉवर प्ले में खास योजना तैयार करनी होगी. क्योकि, एडेन मार्कराम और मिशेल मार्श 6 ओवर्स में रनों का अंबार लगा देते हैं. इनका आउट होना आरआर को राहत की सास दिलवा सकते हैं नहीं तो निकोलस पूरन और ऋषभ पंत के पूरा लाइसेंस होता है.

ये बल्लेबाज मैच में हार-जीत में डाल सकते हैं फर्क

राजस्थान से :- पहले होम टीम राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को नजरअंदाद करना लखनऊ की बड़ी भूल साबित हो सकती है. क्योंकि, वो शानदार लय में दिख रहे हैं उनके बल्ले से निरंतर निकल रहे हैं. आईपीएल में अभी तक 3 फिफ्टी लगा चुके हैं. वहीं होम ग्राउंड पर बड़ा स्कोर कर सकते हैं. 7 पारियों में 233 रन बना चुके हैं. उनके अलावा नितीश राणा ने दिल्ली के खिलाफ 51 रन बना थे. वहीं संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर भी अपना रोब दिखा सकते हैं.

लखनऊ से :- लखनऊ की टीम इस बार नए कप्तान ऋषभ पंत की कप्तामी में खेल रही है. लगातार फ्लॉप रहने के बावजूद चेन्नई खिलाफ 63 रनों की पारी खेली थी. पंत फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. इस मैच में कप्तान भी बड़ी पारी खेलकर राजस्थान को बैक फुट पर धकेलना चाहेंगे. वहीं निकोलस पूरन जबरदस्त लय में हैं. 357 रन बनाकर टॉप पर बने हुए है. वो इस मैच में हार-जीत में बड़ा इफेक्ट डाल सकते हैं. जबकि LSG के पास एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, अब्दुल समद है जो मैच का पासा पलटने के में सक्षम है.

दिग्वेश सिंह की फरकी या जोफ्रा आर्चर की रफ्तार किसकी होगी जीत ?

लखनऊ की ओर से खेल रहे 25 साल लेगब्रेक गेंदबाज दिग्वेश सिह राठी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अपनी फिरकी से बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. उनका बॉलिंग एक्शन सुनील नारेन जैसा है और उनको अपनी आइडियन मानते हैं. राठी ने काफी किफायती बॉलिंग की. अभी तक 9 विकेट झटका चुके हैं. वहीं दूसरी ओर LSG के सामने रफ्तार के सौगर जोफ्रा आर्चर होंगे. उन्होंने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 76 रन जरूर दिए थे. उनके बाद शानदार कमबैक किया और अपनी रफ्तार से चकमा देते हुए कंजूसी से रन खर्च किए हैं. इनके अलावा वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, रवि बिश्नोई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. य गेंदबाज भी गेम चेजिंग स्पैल डालने के लिए जाने जाते हैं जब जब आते खाली हाथ नहीं जाते हैं, विकेट ले ही जाते हैं और मैच का रोमांच बढ़ा देते हैं.

कौन- टीम किस टीम पर पड़ सकती है भारी ?

दोनों टीमों आईपीएल कोई लंबा इतिहास नहीं है. क्योंकि, लखनऊ की टीम की आईपीएल में साल 2022 में एंट्री हुई. जिसकी वजह से दोनों टीमो के बीच ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं. अभी तक आईपीएल में खेले गए मैचों में 4 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 3 बार राजस्थान को जीत मिली तो वहीं लखनऊ सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार से हो सकती है ?

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-XI : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान / विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे

लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग-XI : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान / विकेटकीपर)), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई

यह भी पढ़े: गरीबों के लिए फरिस्ता है मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर करता है जरूरतमंदों के लिए काम

Tagged:

IPL 2025 RR vs LSG head to head