RR vs LSG: रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में सिर्फ 178 रन की बना सकी और दो रन से यह मुकाबला हार गई। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा कि...।
हार के बाद बोले कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मिली रोमांचक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि
''सभी भावनाओं को व्यक्त करना वाकई मुश्किल है। पता नहीं हमने क्या गलत किया। हम 18वें या 19वें ओवर तक खेल में थे। मुझे नहीं पता। मैं खुद को दोषी मानता हूं। मुझे 19वें ओवर में ही खेल खत्म कर देना चाहिए था। हमें मिलकर खेल खेलना होगा। संदीप शर्मा का आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे लगा कि हम उन्हें 165-170 तक रोक सकते थे। हमने 20 रन ज्यादा दे दिए, लेकिन हमें इसे हासिल करना चाहिए था। पिच के बारे में कोई शिकायत नहीं है। बस कुछ गेंदें इधर-उधर हो जाएं, और इससे आपका आईपीएल गेम बर्बाद हो सकता है।''
आखिरी ओवर में पलटी बाजी
181 रनों का पीछा कर रही राजस्थान को उनकी सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी थी। आईपीएल करियर का पहला मैच खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने अनुभवी यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 85 रन की साझेदारी निभाई थी। वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली, इसके बाद नितीश राणा भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान रियान पराग के साथ मिलकर यशस्वी ने तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 62 रन जोड़े।
एक समय ड्राइविंग सीट पर दिखाई दे रही राजस्थान (RR vs LSG) बैक टू बैक दो विकेट के बाद एक दम से बैक फुट पर पहुंच गई। दरअसल पारी का 18वां ओवर डालने आए आवेश खान ने पहली ही गेंद पर पहले यशस्वी जायसवाल (74) को क्लीन बोल्ड मारा और इसके बाद इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रियान पराग (39) को चलता कर दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में आवेश ने शिमरोन हेटमायर को भी चलता कर दिया और यहां से मैच पूरी तरह लखनऊ की तरफ शिफ्ट हो गया।