VIDEO: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL की पहली गेंद पर जड़ा छक्का, राहुल द्रविड़ हो गए हक्का-बक्का

Published - 19 Apr 2025, 04:52 PM | Updated - 19 Apr 2025, 05:07 PM

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत, जिस खास अंदाज में की है उसे देखकर हर कोई खुशी मना जा रहा है। वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद को ही सीधा दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया, जिसे देखकर न सिर्फ नॉ स्ट्राइक एंड पर खड़े यशस्वी जायसवाल हैरान रह गए बल्कि डग आउट में बैठे आरआर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ खुशी के मारे झूम उठे।

करियर का शानदार आगाज
Vaibhav Suryavanshi And Rahul Dravid

महज 14 साल की उम्र में आईपीएल करियर की पहली गेंद खेल रहे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) शानदार शुरुआत की। पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद वैभव के करियर की पहली गेंद थी और उनके सामने शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। शार्दुल ने ऑफ साइड पर लेंथ बॉल डाली, जिसको वैभव ने कवर के ऊपर से छक्का लगा दिया। पहली बॉल पर इस तरह का शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया था। यहां तक कि विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के इस रवैये से चकित रहे गए। जबकि शार्दुल ठाकुर को भी इसका दूर-दूर तक अंदाजा नहीं था कि वैभव उनकी पहली गेंद पर कुछ इस तरह का हवाई फायर करने वाले हैं।

खुशी से झूमे द्रविड़

आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बनने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ 14 साल और 27 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करके इतिहास रच दिया था। मगर वैभव शायद कुछ और ही सोच कर मैदान पर आए थे और उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर ही छक्का छड़कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। 14 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज के द्वारा पहली गेंद पर सिक्स लगाते देख डग आउट में बैठे उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ भी हैरान रह गए और उनके चेहरे पर भी हल्की मुस्कान आ गई। इस दौरान राहुल द्रविड़ उनकी साइड में बैठे आरआर के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ खुशी से झूमते भी दिखे।

ये भी पढ़ें- ''शतक पूरा होता तो...''सेंचुरी पूरा करने से चूके जोस बटलर दिया दिल जीतने वाला बयान, राहुल तेवतिया को लेकर कह डाली ये बात

ये भी पढ़ें- "इसने तो 27 करोड़ का चूना लगा दिया..." राजस्थान के खिलाफ खामोश रहा ऋषभ पंत का बल्ला, फैंस का चढ़ा पारा

Tagged:

Rahul Dravid RR vs LSG Vaibhav Suryavanshi