IPL 2025: रोहित शर्मा बनेंगे RCB के नए कप्तान, खुद बैंगलोर फ्रेंचाइजी के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा

मुंबई इंडियंस को छोड़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब आरसीबी का दामन थामने वाले हैं। इसका खुलासा खुद बैंगलोर फ्रेंचाइजी के ही एक दिग्गज ने खुलासा कर चौंका दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IPL 2025 Rohit Sharma will become the new captain of RCB this veteran player of Bangalore franchise himself revealed

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कुछ टीमों की कप्तानी को लेकर कई तरह के कयास लगा जा रहे हैं। पिछले साल मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था। इस बार रोहित की मुंबई इंडियंस से अलग होने की चर्चा है। फैंस का मानना है कि उन्हें इस बार आईपीएल में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम के साथ जुड़ना चाहिए।

पूर्व खिलाड़ियों ने भी आरसीबी से वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन को अपनी टीम में शामिल करने की मांग की थी। अब इसी टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने रोहित शर्मा के आरसीसी से जुड़ने की खबरों पर बड़ा बयान दिया है। 

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया में कौन करता है सबसे ज्यादा दबंगई? Shivam Dube ने किया नाम का खुलासा, सुनकर आपको नहीं होगा यकीन

Rohit Sharma का RCB में आना होगा बड़ा सरप्राइज

एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा की आरबीबी टीम के साथ जुड़ने की खबरों को बड़े सरप्राइज की तरह बताया है। एबी डिविलियर्स ने यूट्यूब चैनल पर कहा,

'मैं रोहित वाली बात पर लगभग हंस पड़ा। अगर रोहित मुंबई इंडियंस से RCB में जाते हैं तो यह बहुत बड़ी खबर होगी। सोचिए हेडलाइन क्या होंगी। यह हार्दिक के जाने से भी बड़ी खबर होगी। वह गुजरात टाइटंस से वापस मुंबई आ गए, यह कोई बड़ा सरप्राइज नहीं था। लेकिन अगर रोहित मुंबई छोड़कर अपने प्रतिद्वंद्वी RCB में शामिल होते हैं। मुझे नहीं लगता कि वहां कोई विकल्प है। मैं नहीं देख रहा हूं कि एमआई रोहित को छोड़ेगी। मैं इसे शून्य या 0.1 प्रतिशत संभावना दूंगा।'

ये खिलाड़ी ही रहेगा अगला कप्तान!

पिछले कुछ सालों से फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plesis) बैंगलोर के कप्तान रहे हैं। लेकिन ऐज फैक्टर के चलते इस बार उनकी कप्तानी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे। हालांकि डिविलियर्स ने फाफ का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा,

"उम्र सिर्फ एक नंबर है। मुझे नहीं लगता 40 साल का हो जाना कोई मुद्दा होगा। वह बीते कुछ सीजन से टीम में हैं और खिलाड़ियों को उनकी आदत है।मुझे लगता है कि उन पर आरसीबी के लिए ट्रॉफी न जीतने का दवाब रहा है। मुझे लगता कि कोहली अपने अनुभवी साथी का सपोर्ट करेंगे।"

IPL 2024 में RCB का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में बैंगलोर ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालियाफाई किया था। हालांकि एलेमिनिटेर मुकाबले में राजस्थान के हाथों इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने पिछले सीजन ग्रुप स्टेज में खेले गए 14 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की थी जबकि इतने ही मुकाबलों में हार का सामना किया था। विराट कोहली 741 रनों के साथ सीजन के टॉप स्कोरर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: ग्वालियर टी20 मैच से पहले ही भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, मैच से 24 घंटे पहले बाहर हुआ ये ऑल-राउंडर

Rohit Sharma AB de Villiers IPL 2025