VIDEO: विराट कोहली ने SELFISH होकर फिल साल्ट को करवाया रन-आउट, आधी पिच पर खड़ा करके भेजा वापस

Published - 10 Apr 2025, 03:44 PM

Virat Kohli & Phil Salt Run Out

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में एक रन पूरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर भारी पड़ गया। इस समय आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले मेजबान बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरुआत में आरसीबी के ओपनिंग बल्लेबाज फिल साल्ट डीसी के गेंदबाजों पर हावी रहे और जमकर हवाई फायर करते दिखाई दिए। मगर विराट कोहली (Virat Kohli) की एक गलती न सिर्फ फिल साल्ट पर भारी पड़ गई, बल्कि पूरी टीम अब मुश्किलों में दिखाई दे रही है।

विराट कोहली फिर बने SELFISH!

होम क्राउड के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को फिल साल्ट ने शुरुआती ओवर में धमाकेदार शुरुआत दी। वहीं, दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ साल्ट की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते नजर आए। आरसीबी ने शुरुआती तीन ओवरों में 53 रन ठोक दिए। इस दौरान फिल साल्ट के बल्ले से 14 गेंदों पर 36 रन और कोहली ने 5 गेंदों की मदद से 6 रन बनाए थे।

फिर इसके बाद पारी का चौथा ओवर खुद कप्तान अक्षर पटेल डालने आए और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर साल्ट कवर के बाईं ओर एक पंच करके तेजी से सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े, मगर आधी क्रीज पर आने के बाद कोहली ने उन्हें वापस जाने को कहा और जैसे ही वह पीछे मुड़े वैसे ही वह फिसल गए और गिर पड़े। वहीं, विप्रज निगम ने जल्दी से गेंद उठाकर विकेटकीपर केएल राहुल के पास थ्रो कर दिया और राहुल ने जल्दी से गिल्लियां बिखेर दीं। महज एक रन चुराने के प्रयास में साल्ट अपना बड़ा विकेट गंवा बैठे।

विराट की थी गेंद पर नजर

अमूमन कहा जाता है कि स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज की कॉल पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाजों को भागना अनिवार्य होता है, लेकिन जैसे ही साल्ट ने पंच करके एक रन के लिए दौड़ लगाई उस समय विराट कोहली (Virat Kohli) की नजर साल्ट की बजाय गेंद पर थी, जिसके कारण साल्ट को अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवाना पड़ा। साल्ट ने आउट होने से पहले 17 गेंदों पर 217.64 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी भी इस मैच में अधिक लंबी नहीं रही और वह भी 14 गेंदों पर 157 के स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। कोहली की पारी में एक चौका और दो सिक्स शामिल थे।

बिखर गई आरसीबी की पारी

जब तक साल्ट तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय आरसीबी का स्कोर शुरुआती तीन ओवरों में 53 रन हो गया था। मगर साल्ट के आउट होने के बाद आरसीबी पावर प्ले की समाप्ति के बाद सिर्फ 64 रन ही बना सकी और इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी गंवा दिए थे। साल्ट का विकेट गंवाने के बाद आरसीबी अगले तीन ओवर में सिर्फ 11 रन ही जोड़ सकी। वहीं, 102 के स्कोर पर आरसीबी की आधी पारी पवेलियन लौट चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां से पाटीदार एंड कंपनी डीसी को कितना लक्ष्य देने में कामयाब हो पाती है।

ये भी पढ़ें- CSK के हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से ऋतुराज गायकवाड का IPL 2025 से कटा पत्ता

ये भी पढ़ें- CSK vs KKR: बैक टू बैक चार हार के बाद चेन्नई की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ऋतुराज गायकवाड की जगह एमएस धोनी बने कप्तान, इस खिलाड़ी को मिला मौका

Tagged:

Virat Kohli IPL 2025 RCB vs DC Phil Salt