इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में हर रोज एक रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है। अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें खिलाड़ियों ने तूफ़ानी प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस बीच कुछ युवा खिलाड़ी फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच हुई, जिसमें शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने आठ विकेट से विजयी परचम लहराया। तो आइए जानते हैं कि इस भिड़ंत के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप पर किसका कब्जा है?
ये खिलाड़ी है IPl 2025 ऑरेंज कैप का हकदार
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन ईशान किशन के अलावा अब तक किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से शतक नहीं निकला। 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर खेलते हुए तूफ़ानी शतकीय पारी खेली थी। इसके बावजूद वह ऑरेंज कैप की रेस से बाहर चल रहे हैं। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के सिर पर ऑरेंज कैप सजी हुई है। 219.76 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने तीन मैच की तीन पारियों में 189 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं।
ये खिलाड़ी हैं ऑरेंज कैप के दावेदार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/JnV6B6GJObenVZv7rJZP.png)
निकोलस पूरन के अलावा गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और जोस बटलर ऑरेंज कैप के दावेदार हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेल इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर जगह बना ली। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) तीन मैच में 62 की औसत से 186 रन बना पाए हैं। जबकि जोस बटलर के खाते में 152 रन दर्ज हैं। चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। वह दो मैच में 149 रन बनाने में सफल रहे हैं। पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कब्जा है। जोस बटलर की एंट्री की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के मिशेल मार्श को टॉप-5 से बाहर होना पड़ा।
पर्पल कैप रेस में इन दो गेंदबाजों को लगा झटका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/ho4Kkrr5UnnAT7Q0D69J.png)
बात की जाए IPL 2025 पर्पल कैप रेस की तो इसमें काफी बदलाव हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड और गुजरात टाइटंस स्पिनर साई किशोर की टॉप-5 में एंट्री हो गई है। इसकी वजह से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को नुकसान झेलना पड़ा। फिलहाल ये दोनों पर्पल कैप रेस से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद नौ विकेट के साथ पहले पायदान के मालिक हैं। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क का कब्जा है। जोस हेजलवुड तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। चौथी पोजीशन साई किशोर के नाम है। खलील अहमद पांचवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: KKR से ईडन गार्डंस में भिड़ने के लिए तैयार SRH, हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी, सिर चकरा देंगे आंकड़े
यह भी पढ़ें: KKR को मात देने के लिए अपने पुराने दोस्त की एंट्री करवाएंगे पैट कमिंस, ईडन गार्डन्स में ऐसे बुनेंगे जाल