IPL 2025 Points Table: दिल्ली के लिए बारिश बनी वरदान, तो SRH समेत इन 3 टीमों का काम-तमाम, 2 टीमों की बढ़ गई धड़कन

Published - 05 May 2025, 10:49 PM | Updated - 05 May 2025, 11:33 PM

IPL 2025 Points Table 36

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की दौड़ हर गुजरते मैच के साथ और अधिक रोमांचक होती जा रही है। जहां एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ़ का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस रेस में बनी हुई है।

इस बीच सोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की मेजबानी की। लेकिन बारिश की वजह से यह भिड़ंत पूरी नहीं हो सकी और मैच कैंसल करना पड़ा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसका आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPl 2025 Points Table) में क्या प्रभाव पड़ा है...

बारिश की भेंट चढ़ा मैच

हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अक्षर पटेल की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना पाई। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले।

इन दोनों खिलाड़ियों ने 41-41 रन की जुझारू पारी खेली। जबकि विपराज निगम ने 17 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। फ़ाफ दु प्लेसिस, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल और मिचेल स्टार्क के बल्ले से क्रमशः 3, 6, 8 और एक रन निकले।

पैट कमिंस ने बिखेरा जलवा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही उन्होंने डीसी के टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलीयन वापिस भेज दिया और मैच में एसआरएच के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे।

सलामी बल्लेबाज करुण नायर को पारी की पहली गेंद पर आउट करने के बाद उन्होंने अभिषेक पोरेल और फ़ाफ दु प्लेसिस को आउट किया। उनके अलावा जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा ने एक-एक विकेट झटकी।

IPL 2025 Points Table में हैदराबाद को हुआ नुकसान

SRH vs DC मैच के रद्द हो जाने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, पैट कमिंस की टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंट जाने के बाद उसको आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में फायदा भी हुआ है। सात अंकों के साथ हैदराबाद अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में आठवें पायदान पर चली गई है।

इसके कारण राजस्थान रॉयल्स को नौवें पायदान पर आना पड़ा। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। अब अगर डीसी को प्लेऑफ़ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो उसे शेष तीन मैच जीतने होंगे।

यहां देखिए IPL 2025 Points Table:

IPL 2025 Points Table
IPL 2025 Points Table

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, एक करोड़ की मांग फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: "भाई कोई और काम ढूंढ ले", करुण नायर की फ्लॉप पारी ने चढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

IPL 2025 SRH vs DC pat cummins Delhi Capitals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.