IPL 2025 Points Table: रोमांचक रविवार के बाद साफ हुई प्लेऑफ़ की तस्वीर, पंजाब-गुजरात की जीत ने चमकाई इन 3 टीमों की किस्मत

Published - 18 May 2025, 11:25 PM | Updated - 18 May 2025, 11:29 PM

IPl 2025 Points Table 40

IPL 2025 Points Table: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का डबल डोज देखने को मिला। दोपहर में राजस्थान रॉयल्स की पंजाब किंग्स के साथ भिड़ंत हुई, जिसमें श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दूसरी ओर, शाम को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर विजयी परचम फहराया। वहीं, अब गुजरात और पंजाब की जीत के बाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ की तस्वीर साफ हो गई है। तो आइए नजर डालते हैं आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) के हाल पर...

राजस्थान ने झेली हार

जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स से सामना हुआ, जिसमें उसको दस रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रेयस अय्यर की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान में 219 रन बनाए। नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम के यह स्कोर हासिल कर पाई।

इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 70 रन और 59 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स यशस्वी जायसवाल (50), वैभव सूर्यवंशी (40) और ध्रुव जुरेल (53) की धमाकेदार पारियों के बावजूद निर्धारित ओवरों में 209 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। परिणामस्वरूप, उसे 10 रनों से सीजन की दसवीं हार झेलनी पड़ी।

गुजरात के हाथ लगी जीत

18 मई की शाम दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 60वां मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई मेजबान टीम ने केएल राहुल के शतक की बदौलत 20 ओवर में 199 रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाया। इसके जवाब शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने 205 रन के नाबाद साझेदारी कर गुजरात टाइटंस के नाम 10 विकेटों से शानदार जीत लिख दी।

IPL 2025 Points Table

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ की तस्वीर साफ हो गई है। यह मैच अपने नाम कर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम भी प्लेऑफ टिकट में दर्ज हो गया है। हालांकि, गुजरात की जीत की वजह से रजत पाटीदार एंड कंपनी को पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में दूसरे पायदान पर आना पड़ा। गुजरात ने 18 अंकों के साथ पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है।

बता दें कि पंजाब किंग्स 11 साल बाद प्लेऑफ़ में जगह बनाने में कामयाब हुई है। श्रेयस अय्यर 2014 के बाद से पंजाब को नॉकआउट राउंड तक पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने। वहीं, अब प्लेऑफ में चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग छिड़ गई है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2025 Points Table

IPL 2025 Points Table: रोमांचक रविवार के बाद साफ हुई प्लेऑफ़ की तस्वीर, पंजाब-गुजरात की जीत से इन 3 टीमों की चमकी किस्मत
IPL 2025 Points Table: रोमांचक रविवार के बाद साफ हुई प्लेऑफ़ की तस्वीर, पंजाब-गुजरात की जीत से इन 3 टीमों की चमकी किस्मत

यह भी पढ़ें: DC vs GT मैच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: पंजाब के हाथों राजस्थान ने झेली 10 रन से हार

Tagged:

IPL 2025 Points Table IPL 2025 RR vs PBKS dc vs gt
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.