IPL 2025 Points Table: मैच रद्द होने से दिल्ली समेत इस टीम को लगा झटका, तो पंजाब की चमकी किस्मत

Published - 08 May 2025, 10:26 PM | Updated - 08 May 2025, 11:06 PM

IPL 2025 Points Table 38

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एक और मैच बिना नतीजे के रद्द करना पड़ा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 58वां मुकाबला जारी था, लेकिन अचानक मैदान में ब्लैकआउट हो जाने की वजह से भिड़ंत को रोक दिया गया।

इसके बाद IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने भिड़ंत के कैंसल होने की जानकारी दी। मुकाबले का कोई नतीजा न निकल पाने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि PBKS vs DC मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) के क्या हाल हैं?

बिना नितजे के रद्द हुआ मैच

Priyansh Arya
IPL 2025 Points Table Update

वीरवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला खेला गया। बारिश की वजह से मैच के शुरू होने में एक घंटे देरी हो गई। रात 8:15 बजे टॉस हुआ, जिसे जीतकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी का चयन किया।

प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 गेंदों में 122 रन रनों की साझेदारी हुई, जिसे 10.1 ओवर में टी नटराजन ने प्रियांश आर्य को आउट कर तोड़ा।

पंजाब किंग्स ने बनाए 122 रन

प्रियांश आर्य ने 34 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। जबकि प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 28 गेंदों में नाबाद 50 रन निकले। इस दौरान उन्होंने सात चौके जड़े। पंजाब किंग्स का विकेट गिरने के बाद अंपायर ने अचानक खेल को रोक दिया और खिलाड़ियों को मैदान खाली करने का आदेश दिया।

फिर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की फ़्लडलाइट्स बंद कर दी गई और दर्शकों को मैदान से बाहर भेजा गया। रिपोर्ट्स की माने तो लोगों की सुरक्षा की वजह से यह कदम उठाया गया। दरअसल, पाकिस्तान ने जम्मू से जैसमलेर तक कई शहरों पर हमला बोला है। इसके चलते बोर्ड के समीप शहरों को ब्लैकआउट करने के आदेश मिले हैं।

IPL 2025 Points Table में दिल्ली को लगा झटका

गौरतलब यह है कि PBKs vs DC मैच के रद्द हो जाने की वजह से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान झेलना पड़ा है। 12 में से छह मैच जीतकर अक्षर पटेल एंड कंपनी पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में पांचवें पायदान पर काबिज है। लेकिन अब डीसी के प्लेऑफ़ की राह मुश्किल हो गई है।

दरअसल, दिल्ली के खाते में 13 अंक हो गए हैं। वह अपने शेष दो मैच जीतकर अधिकतम 19 अंकों तक पहुंच सकती है। यदि इस दौरान उसके हाथों एक भी हार लगती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। बात की जाए पंजाब किंग्स की तो उसके अंक तालिका में 16 अंक हो गए हैं। नेट रन रेट अच्छा होने की वजह से वह दूसरे पायदान पर आ गई है। इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को तीसरे स्थान पर आना पड़ा।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2025 Points Table

टीम

M

W

L

T

N/R

अंक

NRR

गुजरात टाइटंस 11 8 3 0 0 16 0.793
पंजाब किंग्स 12 8 3 0 2 16 0.491
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 11 8 3 0 0 16 0.482
मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 0 14 1.156
दिल्ली कैपिटल्स 12 6 4 0 2 14 0.210
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 5 6 0 1 11 0.193
लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 0 10 -0.47
सनराइजर्स हैदराबाद 11 3 7 0 1 7 -1.19
राजस्थान रॉयल्स 12 3 9 0 0 6 -0.72
चेन्नई सुपर किंग्स 12 3 9 0 0 6 -0.99

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के संन्यास पर आया गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर कही दिल जीतने वाली बात

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC: धर्मशाला में अचानक किया गया ब्लैकआउट, भारत-पाक वॉर के बीच पंजाब-दिल्ली मुकाबला रद्द, दर्शकों को भेजा घर

Tagged:

IPL 2025 PBKS vs Dc shreyas iyer axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.