IPL 2025 Points Table: गुजरात ने RCB से छीना नंबर-1 का ताज, मुंबई की हार से इन 2 टीमों की आई जान में जान
Published - 07 May 2025, 05:00 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table : मंगलवार को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. शुभमन गिल ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी का करने न्योता दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर्स में 155 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुतरात ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 3 विकेट से जीत लिया. मेच का परिणाम आने के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं कौन-सी टीम अब किस पायदान पर खिसक गई है ?
IPL 2025 Points Table : गुजरात ने मुंबई को हराकर नंबर-1 की पोजिशन पर किया कब्जा
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में हर मैच के साथ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. धीरे-धीरे टॉप-4 की रेस ओर दिलचस्प हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 में 8 जीत के साथ 16 के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है. जिनके खाते में 15 अंक है.वहीं मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच के बीच खेले गए मैच के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में बड़ा फेरबदल देखनेको मिला है.
मुंबई-गुजरात के बीच 2 अंकों के लिए बड़ी कड़ी देखने को मिली. क्योंकि, मैच से पहले मुंबई 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी. जबकि गुजरात इतने ही पॉइंट्स के साथ जीटी चौथे पायदान पर. लेकिन, मुंबई को हराने के बाद गुजरात ने 2 अंकों की बढ़ ली और अंक तालिका में 3 पायदान फायदा हुआ. जिसकी वजह से GT सीधा पहले स्थान पर पर आई गई है. जबकि मुंबई को एक स्थान नीचे खिसक गई और 2 पॉइंट्स के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर आ गई है. बता दें कि इन 4 चारों टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी जद्दोजहद देखने को मिल रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद अभी बरकरार !
दिल्ली की टीम को शुरूआत में लगातार जीत मिली थी. लेकिन, उनका गाड़ी पटरी से ऐसे उतरी कि प्लेऑफ में पहुंचने का लाले पड़ गए हैं. लेकिन, दिल्ली की अभी भी उम्मीदें बरकरार है. बता दें कि डीसी 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पांचवे स्थान है. अगर दिल्ली अपने बाकी 3 मैच जीतती है 19 अंकों के साथ क्वालिफाई (IPL 2025 Points Table) कर सकती है. लेकिन, हार केकेआर के गले की फांस बन सकती है.
कोलकाता कैसे कर सकती है क्वालिफाई ?
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने साधारण प्रदर्शन किया है. 11 मैचों में 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है. अगर, केकेआर अपने बाकी के तीनों मैच जीतती है तो 17 अंकों के साथ क्वालिफाई (IPL 2025 Points Table) करने के लिए प्रर्याप्त अंक होंगे. लेकिन,एक भी मैच हारने पर प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है.
IPL 2025 Points Table में कौन कहां ?
टॉप-4 टीमों के बारे में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस ,दूसरे रॉययल्स चैलेंजर्स बैंगलोर, तीसरे स्थान पर पंजाब और चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस है. वहीं बाकी 6 टीमों की, जहां क्रम से पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स हैं.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के विकेट पर इस खूबसूरत हसीना की अटक गई सांसे, सलमान खान से है खास रिश्ता, VIDEO वायरल
Tagged:
IPL 2025 Points Table MI vs GT IPL 2025