IPL 2025 Points Table: बारिश ने मुंबई समेत इन 3 टीमों के अरमानों पर फेरा पानी, टॉप-4 की बदल गई कहानी

Published - 26 Apr 2025, 06:01 PM

IPL 2025 Points Table

IPL 2025 Points Table: शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 44वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली टीम ने 200 से भी ज्यादा रन का स्कोर हासिल किया। इसके बाद जब कोलकाता निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी तो बारिश ने मैच में रुकावट डाल दिया, जिसकी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि KKR vs PBKS मुकाबले के कैंसिल हो जाने के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं?

बल्लेबाजी में पंजाब ने मचाया धमाल

ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया, जिसके बाद प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 201 तक पहुंचा दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 69 रन बनाए। जबकि प्रभसिमरन सिंह 49 गेंदों में 83 रन ही जड़ सके। कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे। ग्लेन मैक्सवेल ने सात रन और मार्को यानसेन ने 3 रन की पारी खेली। जोश इंग्लिश 11 रन पर नाबाद रहे।

बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला

जवाबी पारी में जब कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाजी के लिए उरती तो बारिश विलेन बनकर सामने आई, जिसके चलते से मैच को रोकना पड़ा। काफी देर तक भारी बारिश और तूफान के न थमने की वजह से मुकाबला रद्द कर दिया गया। बता दें कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में एक-एक अंक बाँट दिया गया, जिससे मुंबई इंडियंस को नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, पंजाब के खाते में 11 अंक के साथ-साथ 0.177 रन रेट हो गए। इसलिए वो चौथे पायदान पर जगह बनाने में सफल हुई।

मुंबई को हुआ नुकसान

पंजाब किंग्स के चौथे स्थान पर चले जाने की वजह से मुंबई इंडियंस को पांचवें पायदान पर आना पड़ा है। वहीं, नजर डाली जाए कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति पर तो वो अभी भी अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में सातवें नंबर पर मौजूद है। लेकिन उसके खाते में सात रन हो गए हैं। नंबर-1 पर गुजरात टाइटंस का कब्जा है। दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर है। नौ में से छह मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर विराजमान है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2025 का सफर लगभग खत्म हो चुका है।

यहां देखिए अंक तालिका

ipl 2025 points table

यह भी पढ़ें: "तुझे कब शर्म आएगी", ग्लेन मैक्सवेल के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर हुई गालियों की बौछार

यह भी पढ़ें: प्रभसिमरन सिंह ने सुनील नरेन के साथ किया खिलवाड़, राइटी से लेफ्टी बनकर जड़ा SIX, VIDEO मिस नहीं कर सकते आप

Tagged:

shreyas iyer IPL 2025 KKR vs PBKS
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर