IPL 2025 Points Table: CSK के बाद KKR पर लटकी प्लेऑफ़ से बाहर होने की तलवार, गुजरात ने मजबूत की अपनी दावेदारी
Published - 21 Apr 2025, 05:59 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 39 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद प्लेऑफ की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम ने 178 रन बनाए। जवाब में गत विजेता केकेआर ने 159 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए, जिसके चलते उसके हाथों हार लगी। आइए जानते हैं की इस मैच के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं?
गुजरात के हाथ लगी जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs GT) से सामना हुआ, जिसमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई गुजरात की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। इस दौरान साई सुदर्शन के बल्ले से 52 रन निकले, जबकि जोस बटलर ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने 90 रनों का योगदान दिया। जवाब में केकेआर ने 158 रन का स्कोर हासिल कर 39 रनों से हार झेली। अजिंक्य रहाणे की 50 रन की पारी भी कोलकाता को जीत नहीं दिला सकी।
मुश्किल में आई कोलकाता
KKR vs GT मैच में हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ़ की राह मुश्किल हो गई है। दरअसल, उसका नेट रन रेट अब काफी खराब हो चुका है। अगर केकेआर को टॉप-4 में शामिल होना है तो अपने बचे हुए छह मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करनी होगी। यदि वो इनमें से कोई भी मैच गंवा देती है तो उसे आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ सकता है। इस समय नाइट राइडर्स छह अंक के साथ सातवें पायदान पर विराजमान है। गुजरात टाइटंस की बात करें तो 12 अंक और 0.984 के प्रभावशाली नेट रन रेट के साथ उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा लगभग मजबूत कर लिया है।
CSK हुई प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर!
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2025 का सफर बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। रविवार को मुंबई इंडियंस के हाथों उसको सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उसे प्लेऑफ़ में जाने की राह काफी मुश्किल हो चुकी है। दो जीत के साथ चेन्नई इस समय पॉइंट्स टेबल में दसवें पायदान पर काबिज है। अब अगर चेन्नई को प्लेऑफ़ का टिकट पाना है तो उसे अपने शेष सभी मैच जीतने होंगे।
हालांकि, सीएसके ज्यादा से ज्यादा 16 अंक ही अपने नाम दर्ज कर सकती है। जबकि शीर्ष पांच टीमों ने 10 अंक अपने में जोड़कर एमएस धोनी की टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। बता दें कि गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स को छह तथा दिल्ली कैपिटल्स को सात मैच खेलने हैं। यदि ये टीमें इन मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो सुपर किंग्स के फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
यहां देखिए पॉइंट्स टेबल:
यह भी पढ़ें: टॉस पर शुभमन गिल से पूछा गया ऐसा सवाल, शर्म के मारे हो गए गुजरात के कप्तान लाल
यह भी पढ़ें: 55 गेंदों में 90 रन बनाकर शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल, फैंस ने बांध दिए तारीफ के पुल