IPL 2025 Points Table: LSG ने डाला GT के रंग में भंग, टॉप-2 की उम्मीदों को दिया झटका, देखें अंक तालिका

Published - 22 May 2025, 11:40 PM | Updated - 22 May 2025, 11:46 PM

IPL 2025 Points Table 44

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में खेलने वाली चार टीमों का खुलासा हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बाद मुंबई इंडियंस ने नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, अब इन चारों टीमों का लक्ष्य अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में शीर्ष-2 में रहकर ग्रुप चरण का समापन करना है। इस बीच वीरवार को गुजरात टाइटंस का लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना हुआ, जिसमें उसने हार का स्वाद चखा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुआ है?

लखनऊ ने बनाए 200 से ज्यादा रन

IPL 2025 Points Table: Rashid Khan
IPL 2025 Points Table

22 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 64वां मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद मिचेल मार्श ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने छक्के-चौकों की खूब बरसात की और अपना शतक पूरा किया।

उनके बल्ले से 64 गेंदों में 117 रन निकले, जिसमें दस चौके और आठ छक्के शामिल हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए निकोलस पूरन भी शानदार लय में दिखाई दिए। उन्होंने 27 गेंदों में 56 रन का योगदान दिया।

लखनऊ के हाथ लगी जीत

निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में दो विकेट खोकर 235 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी ठीक-ठाक रही। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। लेकिन 4.3 ओवर में साई सुदर्शन के आउट हो जाने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिसके चलते वह निर्धारत ओवर में 202 रन बना पाई।

हालांकि, इस दौरान शाहरुख खान ने 57 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। परिणामस्वरूप, गुजरात को 33 रन से हार झेलनी पड़ी।

IPL 2025 Points Table में हुए बदलाव!

लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में पहले पायदान पर बने रहने के लिए अपने शेष मैच जीतने बेहद जरूरी थी। लेकिन GT vs LSG गंवा देने की वजह से उसे हाथों से 22 अंकों तक पहुंचने का मौका निकल गया है। लिहाजा, वह अब अधिकतम 20 अंक तक ही पहुंच सकती है।

वहीं, अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अपने आखिरी दोनों मैच जीत जाती है तो वो अपने खाते में 21 अंकों जमा कर लेगी। इससे गुजरात टाइटंस को ग्रुप चरण का समापन तीसरे या चौथे स्थान पर करना पड़ेगा। हालांकि, इस समय गुजरात 18 अंक के साथ टॉप-1 पर है। इसके अलावा बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स की तो वो यह मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में छठे स्थान पर चली गई है, जिसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स को सातवें नंबर पर आना पड़ा।

यहां देखिए IPL 2025 Points Table

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
गुजरात टाइटंस 13 9 4 18 0.602
रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 8 3 17 0.482
पंजाब किंग्स 12 8 3 17 0.389
मुंबई इंडियंस 13 8 5 16 1.292
दिल्ली कैपिटल्स 13 6 6 13 -0.019
लखनऊ सुपर जायंट्स 13 6 7 12 0.337
कोलकाता नाइट राइडर्स 13 5 6 12 0.193
सनराइजर्स हैदराबाद 12 4 6 9 -1.005
राजस्थान रॉयल्स 14 4 10 8 -0.549
चेन्नई सुपर किंग्स 13 3 10 6 -1.030

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने लगाया 'NO LOOK' सिक्स

यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श ने राशिद खान की जमकर की कुटाई

Tagged:

IPL 2025 Points Table IPL 2025 GT vs LSG shubman gill
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.