IPL 2025 Points Table: 18 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, राजस्थान से हार के बाद CSK पर लगा कलंक

Published - 20 May 2025, 11:04 PM | Updated - 20 May 2025, 11:16 PM

IPL 2025 Points Table 42

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आए एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 22 मार्च से शुरू हुआ ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव में प्रवेश कर चुका है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ़ में जगह बना ली है, तो वहीं चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस काफी मेहनत-मशक्कत कर रही है।

इस बीच बुधवार को आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रौंदकर सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की। इस भिड़ंत के बाद अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं, आइए जानते हैं इस बारे में...

राजस्थान-चेन्नई के बीच खेला गया 62वां मुकाबला

IPL 2025 Points Table: 18 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, राजस्थान से हार के बाद CSK पर लगा कलंक
IPL 2025 Points Table: 18 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, राजस्थान से हार के बाद CSK पर लगा कलंक

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने सीएसके को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाता, जिसके बाद टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बना पाई। आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे की शानदार पारी की बदौलत सीएसके ने ये स्कोर हासिल किया। इन तीनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 43 रन, 42 रन और 39 रन बनाए। कप्तान एमएस धोनी के बल्ले से 16 गेंदों में 17 रन निकले।

चेन्नई ने झेली हार

चेन्नई सुप्रर किंग्स द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 17.1 ओवर में ही 188 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल कर ली। वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल और कप्तान संजू सैमसन की पारी की मदद से आरआर ये जीत हासिल कर पाई।

14 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। संजू सैमसन के बल्ले से 31 गेंदों में 41 रन निकले। जबकि यशस्वी जायसवाल ने 18 रन और शिमरोन हेटमायर ने 12 रन का योगदान दिया। ध्रुव जुरेल 258.33 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 31 रन बना पाए।

IPL 2025 Points Table में CSK की हुई हालत खराब

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में हालत काफी खराब हो गई है। 13 में से 10 मैच में हार झेलने के बाद पांच बार की चैंपियन टीम अंक तालिका में दसवें पायदान पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट -1.030 हो गया है। इस वजह से अब उसे आखिरी स्थान पर रहकर अपना अभियान पूरा करना होगा।

आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब चेन्नई अपना सफर आखिरी स्थान पर खत्म करेगी। बता दें कि 25 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके सीजन का अपना आखिरी मैच खेलेगी। वहीं, अगर बात की जाए राजस्थान की तो वो आठ अंकों के साथ नौवें नंबर पर विराजमान है।

CSK vs RR मैच के बाद ऐसी नजर आ रही है IPL 2025 Points Table

टीम मैच जीत हार बेनतीजा NRR पॉइंट
GT (Q) 12 9 3 0 0.795 18
RCB (Q) 12 8 3 1 0.482 17
PBKS (Q) 12 8 3 1 0.389 17
MI 12 7 5 0 1.156 14
DC 12 6 5 1 0.26 13
KKR (E) 13 5 6 2 0.193 12
LSG 11 5 6 0 -0.469 10
SRH (E) 11 3 7 1 -1.192 7
RR (E) 14 4 10 0 -0.549 8
CSK (E) 13 3 10 0 -1.030 6

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को फैंस ने किया ट्रोल

यह भी पढ़ें: IPL में ऋषभ पंत के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के पूर्व खिलाड़ी

Tagged:

IPL 2025 Points Table IPL 2025 CSK vs RR MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.