''हम भाग्यशाली रहे हैं...'' पंजाब किंग्स ने दी लखनऊ को 37 रन से मात, जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया हैरतअंगेज बयान
Published - 04 May 2025, 11:51 PM

PBKS vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 54वे मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) ने ऋषभ पंत एंड कंपनी को 37 रन से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह की 91 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 20 ओवर में 236 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, जिसके बाद गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को सिर्फ 199 रन पर रोक दिया। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पंजाब की जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि...।
बहुत खुश हूं आज- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। चाहे बल्लेबाजी विभाग हो या गेंदबाजी सभी खिलाड़ी अपनी रोल टीम की जीत में बखूबी निभा रहे हैं। वहीं, रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में भी लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने में पंजाब के दोनों विभागों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। 37 रन से जीत हासिल करने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...
''ईमानदारी से कहूं तो बहुत खुश हूं। सभी ने सही समय पर कदम बढ़ाया, इस सीजन में सभी ने अहम योगदान दिया। मुझे खुशी है कि मुझे इसके बारे में पता नहीं था। मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरे और यही मानसिकता थी। आंकड़ों के बारे में नहीं सोच रहे थे या डिफेंड करने के लिए अच्छा स्कोर क्या होगा। हम भाग्यशाली रहे हैं, लेकिन कड़ी मेहनत के कारण ही किस्मत बनी है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी भूमिका को ठीक से जानता है और जिस तरह से उन्होंने इसे अंजाम दिया, वह शीर्ष स्तर का था।''
पंजाब ने धर्मशाला में मचाई खलबली
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 54वें मुकाबले में अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में खेल रही पंजाब किंग्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के इन फॉर्म बल्लेबाज प्रियांश आर्या पहले ही ओवर में 1 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। मगर इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश ने पारी को संभाला।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अहम साझेदारी की। इंग्लिश के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यन ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाना शुरू किया। अय्यर ने लखनऊ के खिलाफ 25 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली तो प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर 91 रन का योगदान दिया। वहीं, शशांक सिंह ने एक बार फिर अंत में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का परिचय दिया और 15 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली।
पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) को 20 ओवर में 236 रन तक पहुंचाने में टीम के हर बल्लेबाज ने मुख्य योगदान दिया, जिसके दम पर टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है। बल्लेबाजी के बाद पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए और लखनऊ सुपर जायंट्स की कमर तोड़ दी। इसके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने दो विकेट अपने खाते में डाले, जबकि युजवेंद्र चहल और मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें- PBKS vs LSG: पंजाब के शेरों ने बदला 12 साल का इतिहास, लखनऊ को घर बुलाकर 37 रन से दी मात
Tagged:
PBKS vs LSG IPL 2025 shreyas iyer