''बीवी से धोखा खाए आदमी से पंगा कभी मत लेना'', युजवेन्द्र चहल ने हारे हुए मैच में पंजाब को दिलाई करिश्माई जीत, फैंस ने तारीफ में बांधे पुल

Published - 15 Apr 2025, 05:42 PM

''बीवी से धोखा खाए आदमी से पंगा कभी मत लेना'', चहल ने हारे हुए मैच में पंजाब को दिलाई करिश्माई जीत,...
''बीवी से धोखा खाए आदमी से पंगा कभी मत लेना'', चहल ने हारे हुए मैच में पंजाब को दिलाई करिश्माई जीत, फैंस ने तारीफ में बांधे पुल Photograph: ( Google Image )

Yuzvendra Chahal : पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से सामना हुआ. अपने घर में केकेआर से भिड़ रही पंजाब की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला टीम के हित में नहीं रहा और पंजाब की टीम खराब बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर्स में 111 रनों पर ही ढेर हो गई.

वहीं पंजाब ने इस मुकाबले जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गेंदबाजों ने इस मैच का पासा ही लपट कर रख दिया. खासकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने, जिन्होंने 4 विकेट लेकर इस मुकाबले में जान डाल दी और मुकाबले को ऑन रखा. अतं में शानदार गेंदबाजी के चलते पंजाब ने इस मैच को 12 रनों से जीत लिया. पंजाब की इस अविश्वसनीय जीत में युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा. जिसके लिए फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

पंजाब की करिश्माई जीत में चमके Yuzvendra Chahal

पंजाब करिश्माई जीत में चमके Yuzvendra Chahal
पंजाब की करिश्माई जीत में चमके Yuzvendra Chahal Photograph: ( Google Image )

पंजाब की टीम ने केकेआर को जीत के लिए 112 रनों का लक्ष्य दिया. माना जा रहा था कि केकेआर की टीम इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लेगी. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम की बुरी तरह से लड़खड़ा गई. क्योंकि, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी से इस मुकाबले में जान फूंक दी. चहल ने अपने 4 ओवर्स में 28 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस मैच में जान फूंक दी. एक समय ऐसा लग था कि पंजाब की टीम के हाथ से यह मैच निकल जाएगा. लेकिन, गेंदबाजों ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ ऐसी बनाई की जिसमें केकेआर के बल्लेबाज बुरी तरह से फंस गए.

महज 7 रन के स्कोर पर केकेआर को 2 विकेट गंवाने पड़े. पारी की शुरुआत करने आए सुनील नारेन 5 और क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. मगर, अंगकृष रघुवंशी ने सकारात्मक अप्रोच से प्रहार जारी रखा. बता दें कि लो स्कोरिंग मैच में अंगकृष रघुवंशी आक्रामक बैटिंग करते हए 28 गेदों में 37 रन बनाए. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने केकेआर की जीत में 17 रनों का सहयोग दिया. लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मैच ने ऐसा कांटा बदला की. पूरी टीम 95 रनों पर ही सिमेट गई. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने युजी जहल की जमकर प्रशंसा की.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़े : हर्षित राणा ने पहला सीजन खेल रहे खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, OUT कर ऐसे भेजा पवेलियन, हो गया VIDEO वायरल

Tagged:

ajinkya rahane shreyas iyer Yuzvendra Chahal IPL 2025 PBKS vs KKR