PBKS vs DC : पंजाब के पास है धुरंधर की भरमार तो दिल्ली करना चाहती है पलटवार, मैच से पहले जान ले दोनों टीमों Key Battles
Published - 07 May 2025, 07:24 PM | Updated - 07 May 2025, 07:25 PM

Table of Contents
PBKS vs DC : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक दूसरे का आमना-सामना करेगी. पंजाब को पंजाब में हराना दिल्ली के आसान नहीं रहने वाली है.
दिल्ली के सामने पंजाब का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. लेकिन, दिल्ली के पास इस बार स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जो पंजाब को शिकस्त देने की काबिलियत रखते हैं. आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों की बैटल्स (PBKS vs DC Key Battles) के बारे में जान लेते हैं जो इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं धुरंधर प्लेयर्स के बारे में..
1. केएल राहुल vs युजवेंद्र चहल
इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और युजवेंद्र चहल (PBKS vs DC Key Battles) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि केएल राहुल के बल्ले से मैच विनिंग पारिया देखने को मिली है तो वहीं युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम किया है
बता दें कि दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में केएल राहुल ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ 83 गेंदों पर 125 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 150.66 और औसत 125.00 रहा है. क्या चहल अपनी फिरकी के जादू में केएल राहुल को फंसा पाएंगे ये देखना रोचक होगा.
2. श्रेयस अय्यर vs मिशेल स्टार्क
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला इस सीजन आग उगल रहा है. अय्यर ने 11 मैचों में 50 की औसत से 400 रनों आकड़ा पार कर लिया हैइस दौरान उनके बल्ले से 4 धुआंधार फिफ्टी भी देखने को मिली.
लेकिन, इस मैच में अय्यर का बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क से होगा. जो अपनवी तेज़ रफ़्तार छका सकते हैंय दोनों खिलाड़ी (PBKS vs DC Key Battles) अपनी-अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आईपीएल में उनका सामना सिर्फ़ एक बार हुआ है, जहाँ अय्यर ने आउट होने से पहले 7 गेंदों पर 8 रन बनाए थे.
3. प्रभसिमरन सिंह vs टी नटराजन
इस मैच में तीसरी की बैटल्स (PBKS vs DC Key Battles) जिन प्लेयर्स के बीच देखने को मिल सकती है वो खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह और टी नटराजन हो सकते हैं. प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. शानदार फॉर्म में चल रहे हैं
लेकिन, दूसरी ओर उनके सामने टी नटराजन होंगे. उनके सामने युवा बल्लेबाज काफी नर्वस नजर आए हैं. बता दें कि आईपीएल में प्रभसिमरन सिंह इस गेंदबाज के खिलाफ 17 गेंद खेली है और 123 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए हैं, और सिर्फ एक ही बार वह आउट हुए हैं.
यह भी पढ़े: PBKS vs DC मैच पर मंडराए खतरे के बादल, बारिश के चलते सिर्फ इतने ओवर्स का मैच
Tagged:
PBKS vs DC Key Battles PBKS vs Dc IPL 2025