MI vs DC : सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप होल्डर साई सुदर्शन की बढ़ाई टेंशन, प्रसिद्ध कृष्णा के पास है पर्पल कैप
Published - 21 May 2025, 11:45 PM

MI vs DC : आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में फ्लू होने के कारण अक्षर पटेल नहीं आए और फाफ डुप्लेसिस को कप्तानी करते हुए देखा गया. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करन का निर्णय लिया. मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह बिखर गई और 121 रन ही बना सकी.
जिसकी वजह से मुंबई ने इस मैच को 59 रनों से जीत लिया. मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई. वहीं इस मुकाबले के बाद आईपीएल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में बड़ा फेयरबदल देखने को मिला. चलिए आपको बताते हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किस के सर सजी है.
MI vs DC: ऑरेंज कैप की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेले गए मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस कापी दिलचस्प हो चुली है. गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है. जिन्होंने 12 पारियों में 156.99 के तूफानी स्ट्राइक रेट की मदद से सबसे अधिक 617 है. फिलहाल उनके सर ऑरेंज कैप सजी है.
वहीं दूसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 12 पारियों में 601 रन बनाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव ने जयशस्वी जासवाल को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली है. सूर्या के बल्ले से दिल्लीके खिलाफ 73 रनों की पारी खेली. जिसका उन्हें फायदा हुआ. उनके 13 पारियों में 583 रन गए और तीसरे स्थान पर जम्प कर गए हैं. वहीं चौथे स्थान पर यशस्वी जायसवाल आ गए हैं. जिन्होंने14 मैचों में 559 रन बनाए. वहीं सूविराट कोहली 505 रनों के साथ 5वें स्थान पर है.

MI vs DC: प्रसिद्ध कृष्णा के पास है पर्पल कैप

आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप फिलहाल गुजरात के खिलाड़ियों के पास ही है, साई सुदर्शन के पासस फिलहाल ऑरेंज कैप है. वहीं पर्पल कैप गुजरात के तेज गेंदबाद प्रसिद्धघ कृष्णा के पास है. जिन्होंने जिन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. सीएसके स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद भी ज्यादा पीछे नहीं है. उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं.
मुंबई इंडियंस ने के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली है. उनके 13 मैचों में 19 विकेट हो गए हैं. वही जोश हेजलवुड18 विकेट चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.. वहीं टॉप-5 के रूप में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती है, जिन्होंने 12 मैचों मे 17 विकेट लिए हैं..
यह भी पढ़े : GT vs LSG : इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर, मैच से पहले यहां जाने धाकड़ बैटल
Tagged:
IPL 2025 Orange and Purple Cap mi vs dc IPL 2025