पर्पल कैप से एक कदम दूर है कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क ने भी भरी उड़ान, निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छिन पाना मुश्किल

Published - 16 Apr 2025, 06:56 PM | Updated - 16 Apr 2025, 07:00 PM

पर्पल कैप से एक कदम दूर है कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क ने भी भरी उड़ान, निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छिन...
IPL 2025 Orange and Purple Cap: पर्पल कैप से एक कदम दूर है कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क ने भी भरी उड़ान, निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छिन पाना मुश्किल Photograph: ( Google Image )

IPL 2025 Orange and Purple Cap: बुधवार अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना हुआ. संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जवाब में डीसी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 189 रन ही बना सकी और मैच टाइ हो गया. जिसके बाद फैंस को सुपर ओवर देखने को मिला. दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों में 12 रन मिले. जिसे दिल्ली ने 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया. इस मुकाबले में दिल्ली की ओर कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क ने अच्छी गेंदबाजी की. पर्पल कैप और ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange and Purple Cap) की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

IPL 2025 Purple Cap पर कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क भी हैं नजर

IPL 2025 Purple Cap: कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क भी हैं नजर
IPL 2025 Purple Cap: कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क भी हैं नजर Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में पर्पल कैप (Orange Cap) की रेस में गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद का जलवा देखने को मिला है जिन्होंने इस सीजन 14.25 की औसत और 7.12 की शानदार इकॉनमी से 12 विकेट अपने नाम किए और टॉप पर बने हुए हैं. उनके सर ऑरेंज कैप सजी हुई है.

वहीं पर्पल कैप पर दिल्ली के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव की निगाहें जमी हुई है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 1 विकेट लिया. जिसके साथ कुलदीप यादव के 6 पारियों में 11 विकेट हो गए वो चौथे स्थान से सीधा दूसरे पायदान पर आ गए हैं. वही तीसरे नंबर पर चेन्नई के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद है. जिन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं. इनके अलावा 11 विकेट के साथ लखनऊ के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर चौथे पायदान पर खिसक गए हैं.

टॉप-5 की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बने हुए हैं. जिन्होंने 5 पारियों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए हैं और पांचवें स्थान पर पहुंच आ गए हैं. बता दें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद मिचेल स्टार्क भी तेजी से कैप की रेस में बने हुए हैं. उनके खाते में 10 विकेट हो गए हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट जोड़े.

IPL 2025 Orange Cap : फिफ्टी लगाने के बावजूद जायसवाल टॉप-5 से बाहर

अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 37 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से सीजन की तीसरी फिफ्टी देखने को मिली आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange Cap) की रेस में जायसवाल तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन, अभी टॉप-5 में जगह नहीं बना पाए हैं. 7 पारियों में 232 रनों के साथ 8वें पायदान पर बने हुए हैं.

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने 7 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 59.50 की औसत और 208.77 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए हैं और शीर्ष पर बने हुए. पूरन के सर ऑरेंज कैप सजी हुई है.

जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन है. जिन्होंने 6 पारियों में 329 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर लखनऊ के मिचेल मार्श हैं जिनके बल्ले से 295 रन निकले हैं. वहीं चौथे नंबर पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर है. जिन्होंने 62 की औसत से 250 रन. विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल है जो 6 पुारियों में 2389 रन बनाकर 5वें स्थान पर बरकरार हैं.

IPL 2025 Purple Cap
IPL 2025 Purple Cap

यह भी पढ़े: "अक्षर से सीख राहुल", अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ पारी देख फैंस ने किया केएल को ट्रोल, दे डाली ये खास नसीहत

Tagged:

DC vs RR kuldeep yadav mitchell starc IPL 2025 Orange and Purple Cap